28 अगस्त को कांग्रेस की महंगाई पर हल्ला बोल रैली, आर्थिक कुप्रबंधन का खामियाजा भुगत रहे देशवासी- जयराम

Rally on 28 August Congresss inflation
28 अगस्त को कांग्रेस की महंगाई पर हल्ला बोल रैली, आर्थिक कुप्रबंधन का खामियाजा भुगत रहे देशवासी- जयराम
निशाना 28 अगस्त को कांग्रेस की महंगाई पर हल्ला बोल रैली, आर्थिक कुप्रबंधन का खामियाजा भुगत रहे देशवासी- जयराम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी महंगाई और बेरोजगारी के मसले पर मोदी सरकार को घेरने के मकसद से 28 अगस्त को राजधानी के रामलीला मैंदान में ‘महंगाई पर हल्ला बोल’ रैली करेगी। पार्टी के महासचिव व संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा कि इस रैली को पार्टी के वरिष्ठ कांग्रेस नेता संबोधित करेंगे। जयराम रमेश ने कहा कि सभी प्रदेश कांग्रेस समितियां एक साथ राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर पर ‘महंगाई पर हल्ला बोल-दिल्ली चलो’ कार्यक्रम आयोजित करेंगी। इसके पहले पार्टी 17 से 23 अगस्त के दौरान सभी विधानसभा क्षेत्रों की मंडियों, खुदरा बाजारों और अन्य स्थानों पर आपसी विचार-विमर्श के लिए ‘महंगाई चौपाल’ आयोजित करेगी। उन्होंने कहा कि देश के लोग मोदी सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन का खामियाजा भुगत रहे हैं। दही, छाछ, पैक किए हुए खाद्यान्न जैसे आवश्यक सामानों पर अत्यधिक करों के कारण महंगाई बढ़ रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए जयराम रमेश ने कहा कि पार्टी द्वारा 5 अगस्त को आयोजित जायज विरोध को ‘काला जादू’ के रूप में कलंकित करने का प्रधानमंत्री का हताशापूर्ण प्रयास बेतहाशा बढ़ती कीमतों और बेरोजगारी को नियंत्रित करने में भाजपा सरकार की पूर्ण विफलता से जन्म ले रही असुरक्षा की भावना को उजागर करता है। पार्टी सरकार की जनविरोधी नीतियों पर लोगों को जागरूक करती रहेगी।


 

Created On :   11 Aug 2022 8:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story