- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- राममय हुआ शहर - घर घर में देखा गया...
राममय हुआ शहर - घर घर में देखा गया राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन का आंखों देखा हाल , हुए विविध कार्यक्रम
डिजिटल डेस्क जबलपुर। राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन का आंखों देखा हाल आज लगभग हर घर में देखा गया इस अवसर पर पूरा शहर राममय हुआ हो गया था और शहर भर में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए । उत्साही युवाओं ने शहर के बड़े चौराहों पर भव्य सजावट के साथ रामधुन के साथ ही आंखों देखा हाल का प्रसारण देखने की व्यवस्था भी कर रखी थी । राम मंदिर निर्माण को लेकर आज जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अयोध्या में भूमि पूजन कर रहे थे तब संस्कारों की नगरी में भी हर तरफ अयोध्या की तरह रामधुन की गूँज रही । घर-घर में दीवाली हुई ठीक वैसे ही कि बस राम प्रभु आने ही वाले हैं। घरों व मंदिरों में दीपोत्सव मनाया गया। मंदिरों में सुबह से रामायण, सुंदरकाण्ड पाठ, हवन-पूजन व भण्डारे का कार्यक्रम चलता रहा। भूमि पूजन समारोह को यादगार बनाने शहर की धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं द्वारा बड़े स्तर पर धार्मिक आयोजनों की तैयारी कर ली थी ।
शहर की धार्मिक संस्थाओं ने ये कार्यक्रम आयोजित किए
सनातन धर्म महासभा के तत्वावधान में शहर के विविध मंदिरों व संस्थाओं द्वारा दिनभर रामायण पाठ, सुंदरकाण्ड पाठ, हनुमान चालीसा पाठ किये गए। इनके साथ ही जगह-जगह महाआरती व प्रसाद वितरण । शहर के प्रमुख मंदिरों श्री नरसिंह मंदिर शास्त्री ब्रिज, श्री राम मंदिर मदन महल, श्री कृष्ण मंदिर गोरखपुर, श्री कृष्ण मंदिर छोटी ओमती, श्री कटरा वाले हनुमान मंदिर गोविंदगंज, श्री रामलीला समिति गढ़ा, गीताधाम ग्वारीघाट, झूलेलाल मंदिर भरतीपुर, अन्नपूर्णा मंदिर निवाडग़ंज, समन्वय परिवार, कल्याणिक परिवार, संकटमोचन मंदिर गुलौआ चौक, सीताराम मंदिर, अनगढ़ महावीर मंदिर, बड़ी खेरमाई मंदिर, रामायण महिला मंडल, शिवकल्याण मंदिर महिला मंडल लार्डगंज, कालीधाम भटौली, हनुमान मंदिर गोरखपुर, श्री राम मंदिर लार्डगंज सहित अन्य स्थानों पर कार्यक्रम हुए। गीताधाम के महंत डॉ. स्वामी नरसिंहदास महाराज, सनातन धर्म महासभा के अध्यक्ष श्याम साहनी, चंद्र कुमार भनोत, अशोक मनोध्या, गुलशन माखीजा, अनिल तिवारी, महेश यादव, प्रवेश खेड़ा, मोतीलाल पारवानी आदि ने सभी धर्मावलंबियों से भगवान राम के इस उत्सव को मनाने की अपील की ।
Created On :   5 Aug 2020 2:06 PM IST