- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Ram Naik Corona Infected, 113 Patients decreased in Nagpur
दैनिक भास्कर हिंदी: राम नाईक कोरोना संक्रमित, नागपुर में 113 मरीजों ने तोड़ा दम, विदर्भ में बढ़े आंकड़े

डिजिटल डेस्क, मुंबई। उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक के कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उनके कार्यालय द्वारा सोमवार को जारी एक बयान में बताया गया है कि नाईक फिलहाल अपने घर में क्वारेंटाईन हैं। उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। नाईक को बुखार आने के बाद उनकी जांच करायी गयी थी। नाईक प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्ववाली, केंद्र की राजग सरकार में मंत्री रह चुके हैं।
नागपुर जिले में 113 लोगों की मौत, 6364 नए मरीज
उधर सोमवार को नागपुर जिले में 113 लोगों की मौत हो गई। तो 6364 नए मरीज पॉजिटिव मिले हैं। जांच में ग्रामीण के 1780, शहर के 4578 और बाहरी जिले के 6 शामिल हैं। शहर-ग्रामीण मिलाकर कुल टेस्टिंग 17,978 हुई।
यवतमाल में एक ही दिन में 37 ने गंवाई जान
विदर्भ में कोरोना से हालात निरंतर बिगड़ते ही जा रहे हैं। सोमवार को विदर्भ के सात जिलों में 145 लोगों ने कोरोना से जूझते हुए दम तोड़ दिया। इनमें से अकेले यवतमाल में ही 37 मरीज पाए गए हैं। यवतमाल में अब तक का मृतकों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी कोरोना से मरनेवालों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। यवतमाल जिले में सोमवार को सर्वाधिक 37 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई। इसके अलावा 810 लोग पॉजिटिव भी पाए गए। अमरावती में भी 16 मरीजों की मृत्यु के साथ 593 नए मरीज मिले हैं। वर्धा जिले में 16 ने कोरोना से जूझते हुए जान गंवा दी तथा 567 नए मरीज भी पाए गए। चंद्रपुर जिले में 22 मरीजों की मृत्यु के साथ 1213 लोग पॉजिटिव पाए गए। गड़चिरोली जिले में 12 लोग कोरोना के आगे जीवन की जंग हार गए। 305 लोग संक्रमित भी पाए गए। भंडारा जिले में 833 लोग पॉजिटिव पाए गए तथा 21 लोगों की जान चली गई। गोंदिया जिले में भी 21 लोगों की मृत्यु के साथ 520 नए संक्रमित पाए गए।
बेड न मिलने से दो लोगों ने वाहनों में ही तोड़ा दम
चंद्रपुर में बेड न मिलने के कारण दो कोरोना के मरीजों में से एक महिला की एम्बुलेंस में तथा एक अन्य मरीज की कार में ही मृत्यु हो गई। सोमवार सुबह शहर के नगीनाबाग निवासी प्रवीण दुर्गे (40)को लेकर उसके परिजन अनेक अस्पतालों में घूमे परंतु बेड न मिलने से उसकी कार में ही मृत्यु हो गई। दूसरी घटना भद्रावती निवासी 60 वर्षीय महिला के साथ हुई। उसे गंभीर स्थिति में सरकारी अस्पतालों के साथ ही निजी अस्पतालों में भी ले जाया गया लेकिन कहीं भी बेड न होने से अंतत: उसके प्राण पखेरू उड़ गए।
एक ही दिन मां-बेटे को लील गया कोरोना
गोंदिया जिले की देवरी तहसील के टेकाबेदर में कोरोना ने एक ही दिन में मां-बेटे की जान ले ली। घटना रविवार 18 अप्रैल की बताई जा रही है। 35 वर्षीय युवक का 15 अप्रैल से देवरी के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा था, तथा उसकी मां घर में ही आईसोलेट थी। रविवार को अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई और दोपहर को 2 बजे के दौरान उसने घर में ही दम तोड़ दिया। दूसरी ओर युवक की तबियत भी नाजुक हो गई। उसे गोंदिया रेफर किया जा रहा था, लेकिन बीच राह में ही मौत हो गई।
ढाई लाख के बिल के लिए शव देने से इंकार
चंद्रपुर के निजी अस्पताल में 41 वर्षीय कोरोना संक्रमित की मृत्यु होने के बाद डॉक्टरों ने मृतक के परिजनों को पहले 2 लाख 65 हजार रुपए के बिल के लिए शव देने से इंकार कर दिया। जिससे कुछ समय के लिए तनाव की स्थित पैदा हो गई थी। राजनीतिक संगठन की मध्यस्थता से 12 घंटे बाद सोमवार दोपहर 3 बजे शव दिया गया। घटना से नागरिकों में नाराजगी है।
अकोला, बुलढाणा, वाशिम में 9 मृत, 1,607 नए संक्रमित
अकोला में सोमवार को 7 की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या अब 567 हो गई है। 338 पॉजिटिव मिलने से अबतक 34,201 लोग पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। 274 लोगों के स्वस्थ हो जाने से ठीक होने वालों का आंकड़ा 28,961 पर पहुंच गया है। 4,673 एक्टिव मरीजों का इलाज जारी है।
बुलढाणा जिले में सोमवार को 1 महिला ने दम तोड़ दिया। 874 नए पॉजिटिव मरीज मिलने से कुल मृतक 335 और संक्रमितों की संख्या 53,173 हो गई है। 691 मरीजों के स्वस्थ होने से अब ठीक हो चुके लोगों की तादाद 46,277 हो गई है। 6,591 एक्टिव मरीजों का उपचार जारी है।
वाशिम जिले में सोमवार को 1 मरीज की मौत हो गई। 395 नए मरीज मिलने से कुल संक्रमित 22,399, तो मृतक बढ़कर 236 हो गए हैं। 279 मरीजों के स्वस्थ हो जाने से ठीक होने वालों की संख्या 17,846 पर पहुंच गई है। 4,159 सक्रिय मरीजों का उपचार जारी है।
शेयर बाजार वीकली रिपोर्ट: इस सप्ताह सेंसेक्स 1532 अंक चढ़ा, निफ्टी में 3.49% की बढ़त रही
डिजिटल डेस्क, मुंबई। लगातार गिरावट के बाद अंततः भारतीय शेयर बाजार ने इस सप्ताह के अंतिम दिन तीव्र तेजी की वापसी दिखायी एवं 16000 निफ्टी के ऊपर बंद रहने में सफल रहा। भारतीय तथा वैश्विक कारकों से सूचकांक में पूरे सप्ताह उठापठक रही। पूरे विश्व में मुद्रास्फिति में वृद्धि हो रही है एवं कंपनियों के प्रॉफिट मार्जिन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। चूंकि शेयर बाजार में बड़ी बिकवाली हुई थी, ओवेरसोल्ड थे, इसलिए एक उछाल की अपेक्षा थी, वो आया भी।
सेंसेक्स भी इस सप्ताह में 1532 अंक अर्थात 2.90 % चढ़ा। बैंक निफ्टी भी मंदड़ियों के प्रभुत्व से मुक्त हो इस सप्ताह 3.49% चढ़ा। क्षेत्र विशेष में निफ्टी मेटल में सर्वाधिक 7.4% तथा उसके पश्चात रियलिटी ,ऑटो में क्रमशः 4 % की वृद्धि हुई। मंदी की बात करें तो निफ्टी आईटी 2.82% टूटा। मिड कैप एवं स्माल कैप लगभग 2%तेज हुए।
इस सप्ताह निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर 11.31 % तेज हुआ जबकि टेक महिंद्रा 5.98% गिरा। इंडिया विक्स 23.10 पर बंद हुआ जो उतारचढ़ाव के मार्केट के बने रहने का संकेत दे रहा है। ओपन इंटरेस्ट डेटा में, कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 17000 निफ्टी तथा उसके पश्चात 16800 पर है। पुट में सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 निफ्टी, उसके बाद 15800 निफ्टी पर है।
तकनीक रूप से, निफ्टी ने ट्विजर बॉटम जैसा प्रारूप बनाया है जो मार्केट के इस माह की फ्यूचर ऑप्शन एक्सपायरी तक लघु अवधि में तेजी की संभावना दर्शाता है। दैनिक चार्ट पर भी लोअर बोलिंगर बैंड से तेजी बनी है।मोमेन्टम संकेतक एमएसीडी तथा स्टॉकिस्टिक सकारात्मक क्रॉसओवर के साथ ट्रेड कर रहे हैं एवं ओवेरसोल्ड क्षेत्र से पुनर्वापसी की है।हालांकि इंडेक्स अभी भी 50 दिनों के मूविंग एवरेज पर सपोर्ट पाने के लिए संघर्ष कर रहा है।
उतारचढ़ाव के प्रभाव को सीमित करने के लिए लघु अवधि के निवेशकों को ऑप्शन में ट्रेड करने की सलाह है। साप्ताहिक चार्ट पर निफ्टी का सपोर्ट 15700 है एवं तात्कालिक अवरोध 16500, फिर 16700 पर है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32500 तथा अवरोध 36000 पर है।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Resumod: आपका निजीकृत मुफ्त ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक मुफ्त रिज्यूम-बिल्डिंग टूल, जो कि हर उम्मीदवार की जरूरत है, अब Resumod.co पर उपलब्ध है। Resumod एक फ्री ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर प्रदान करता है जो लगातार नौकरी खोजने वालों के लिए रिज्यूमे बनाने के तरीके को बेहतर बनाता है। हमने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर निःशुल्क टूल लॉन्च किया है। नीचे विवरण है|
प्रमाणित रिज्यूम बिल्डर - अपॉइंटमेंट सुरक्षित करने की अधिक संभावना के लिए
आप आसान फ़ॉर्मेटिंग और वर्तनी-जांच जैसी उन्नत सुविधाओं से बायोडेटा बना सकते हैं। इस अनुकूलित ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर का उपयोग करें जो एक अच्छा पहला प्रभाव बनाने पर केंद्रित है। हमारे टूल ने किसी को भी नौकरी-योग्य रिज्यूमे बनाने में मदद करने की क्षमता के लिए बहुत प्रशंसा हासिल की है जो आपको रोजगार दिलाएगा।
अब, आप बिना किसी अतिरिक्त सिरदर्द के उच्च गुणवत्ता वाला रिज्यूमे बना सकते हैं| हमारा ऑनलाइन बिल्डर आपको फ़ॉर्मेटिंग की परवाह किए बिना सर्वश्रेष्ठ रिज्यूमे बनाने की अनुमति देता है। अभी, प्रभावी कवर लेटर तक पहुंच प्राप्त करें और एक नए रेज़्यूमे के पूरक के लिए उनका उपयोग करें।हमारे फ्री रेज़्यूमे बिल्डर के साथ, आप सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। देश भर के नौकरी चाहने वालों ने कहा है कि फ्री रेज़्यूमे बिल्डर विभिन्न पदों के लिए रेज़्यूमे और कवर लेटर बनाना आसान बनाता है।
आपके पास एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल उपलब्ध हो सकती है, लेकिन आपके CV में सभी विवरणों का उल्लेख होना चाहिए| यह टूल आपको अपने लिंक्डइन प्रोफाइल से अपनी सारी जानकारी को तुरंत निकालने की अनुमति देता है, जिससे आपको इसे फिर से टाइप करने से बचाया जा सकता है। हमारे टूल से रिज्यूमे में कुछ परिवर्तन करें, और आपका रेज़्यूमे मिनटों में तैयार हो जाएगा!
हमारा रिज्यूम बिल्डर दूसरों से बेहतर कैसे है?
Resumod आपको ऐसे टूल देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है जो आपकी नौकरी की खोज को वास्तव में प्रतिस्पर्धी बना देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हायरिंग प्रक्रिया के दौरान आपका CV चमकता रहे।
1. पेशेवर CV टेम्पलेट उपलब्ध हैं
Resumod आपको interview कॉल प्राप्त करने में आपकी सहायता के लिए रेज़्यूमॉड आपको कई रंग संयोजनों में दस सर्वश्रेष्ठ टेम्पलेट प्रदान करता है। बस अपनी जानकारी भरें और जादू होने की प्रतीक्षा करें!
2. विशेषज्ञों से सुझाव उपलब्ध है|
अपने रिज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए, हमने 150,000 से अधिक बुलेट पॉइंट और 5000 से अधिक कौशल सुझाव प्रदान किए हैं।
3. लिंक्डइन प्रोफाइल को रिज्यूमे में बदलना
क्या होगा यदि आपके पास बायोडाटा नहीं है? चिंता मत करो। बस अपना लिंक्डइन डाउनलोड करें, पीडीएफ बनाएं और एक नया रिज्यूमे बनाने के लिए इसे हमारे बिल्डर को सबमिट करें। कुछ ही मिनटों में, आप हमारे ऑनलाइन रेज़्यूमे बिल्डर का उपयोग करके एक शानदार, आधुनिक CV बना सकते हैं।
4. टेम्प्लेट जिन्हें एचआर द्वारा अनुमोदित किया गया है
टेम्प्लेट दिखने में आकर्षक हैं और नए जमाने के मानव संसाधन पेशेवरों द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। बस पीडीएफ को संपादित करें और इसे सेव करें।
5. बहु-प्रारूप डाउनलोड और वितरित करें
अपना रिज्यूमे पीडीएफ या एमएस वर्ड फॉर्मेट में डाउनलोड करें, या अपने रिज्यूमे का एक स्थायी लिंक प्राप्त करें जिसे आप साझा कर सकते हैं।
Resumod के विषय में
"Resumod" वेबसाइट पर 55,000 उपयोगकर्ता हैं।अब हमारे पास दस से अधिक आकर्षक शैलियाँ हैं, जो उपभोक्ताओं को नौकरी के बाजार में बढ़त देने के साथ-साथ उनके रिज्यूमे का निर्माण करने का एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।
हम 2022 तक प्रति दिन लगभग 100 पंजीकरण और प्रति दिन 300 से अधिक डाउनलोड तक पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, हम नौकरी चाहने वालों को सर्वश्रेष्ठ करियर बनाने में सहायता करने के लिए अतिरिक्त टूल प्रदान करने के लिए रिज्यूम के प्लेटफॉर्म में स्मार्ट सुविधाओं और प्रगति को भी शामिल कर रहे हैं।
Resumod न केवल नौकरी चाहने वालों को उनके रेज़्यूमे के साथ सहायता करता है बल्कि उन्हें अपने करियर के अगले स्तर पर भी ले जाता है। इसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त नौकरी खोजने में सहायता करना है।
Resumod रिज्यूमे मेकर का उपयोग करने के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि नौकरियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए टेम्पलेट हैं। आपके पास विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक रेज़्यूमे टेम्प्लेट तक पहुंच होगी। आधुनिक और पेशेवर टेम्पलेट आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाए जा सकते हैं।
###
हमारा सर्वश्रेष्ठ नि:शुल्क ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर विभिन्न प्रकार के टेम्प्लेट प्रदान करता है जिन्हें आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया जा सकता है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: राऊत बोले - कोरोना को लेकर संकट में देश, चर्चा के लिए संसद का विशेष अधिवेशन बुलाने की मांग
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना संक्रमण के नए हॉट स्पॉट बन रहे बीड़ के गांव, समाजिक संगठन ने तैयार किया 80 बेड का कोविड केयर सेंटर
दैनिक भास्कर हिंदी: Research:कोरोना से बचना हैं तो घरों की खिड़कियां खोल दें !
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना टीका पूरी तरह सुरक्षित है, पात्र व्यक्ति अवश्य टीका लगवाएं- आम लोगों से डॉ.पांडे ने की अपील!
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना संक्रमित की मौत पर परिजनों का हंगामा