- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- हमारे बगैर नहीं बन सकता राम मंदिर :...
हमारे बगैर नहीं बन सकता राम मंदिर : शिवसेना| दिपावली बाद अयोध्या जाएंगे उद्धव

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आगामी चुनावों के मद्देनजर भाजपा की सहयोगी शिवसेना अयोध्या के राम मंदिर के मुद्दे को भुनाने की तैयारी में है। पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे दीपावली के बाद अयोध्या जाकर राम जन्मभूमि पर पूजन करेंगे। बुधवार को अयोध्या के रसिकपीठ के महन्त रसिकपीठाधीश्वर व राममंदिर निर्माण न्यास के अध्यक्ष जन्मेजय शरण महाराज ने उद्धव से शिवसेना भवन में मुलाकात की।
उद्धव से मुलाकात के बाद जन्मेजयशरणजी ने कहा कि हमने उद्धवजी को अयोध्या में आने का निमंत्रण दिया है। शिवसेना के बिना कोई दूसरी ताकत अयोध्या में राम मंदिर नहीं बना सकती।अयोध्या शिवसेना का गढ़ है। जन्मेजयशरण जी ने कहा कि हम चाहते हैं कि अयोध्या में श्रीराम का परचम लहरा जाए और राम मंदिर पर यह ध्वज लहरे। इससे पहले शिवसेना के मुखपत्र सामना को दिए साक्षात्कार में जुलाई महीने में उद्धव ने कहा था कि मैं अयोध्या और काशी में जाऊंगा।
Created On :   3 Oct 2018 9:01 PM IST