दाऊदी बोहरा समाज में रमजान का आगाज, रखा पहला रोजा

Ramadans debut in Dawoodi Bohra society, Kept the first roja
दाऊदी बोहरा समाज में रमजान का आगाज, रखा पहला रोजा
दाऊदी बोहरा समाज में रमजान का आगाज, रखा पहला रोजा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दाऊदी बोहरा समाज में रमजान का आगाज हुआ है। दाऊदी बोहरा समाज की ओर से रमजान माह का पहला रोजा मंगलवार को रखा गया है। रमजान को लेकर समाज में भारी उत्साह है। इस बार भी  रमजान भीषण गर्मी के दौरान आने से रोजा रखने वालों को एहतियात बरतने की सलाह भी दी गई है। 

डाइट मैन्यू भी किया तैयार
इस बार भी समुदाय के मुंबई स्थित मुख्यालय से डाइट मैन्यू भेजा गया है, जिसे आहार विशेषज्ञों की सलाह से तैयार कराया गया है। इसमें जानकारी दी गई है कि रमजान में सेहरी व इफ्तारी के दौरान किस तरह का संतुलित व पौष्टिक आहार लें और पानी, शर्बत व अन्य ठंडे पेय का अधिक सेवन करें। इसमें जंक फूड को खाने की थाली से बाहर रखने की नसीहत दी गई है। समुदाय की परंपरा के अनुसार रमजान में दाऊदी बोहरा समाज के लोग एक समय में एक जैसा भोजन करेंगे।

भोजन भी ऐसा जो पौष्टिक तत्वों से भरपूर और संतुलित होगा। पूरे माह वे भोजन कैसा करेंगे, इसका मैन्यू समुदाय के धर्मगुरु के मुंबई स्थित मुख्यालय से जारी किया गया है। शुरुआती दिनों से ही एहतियात बरतते हुए दिन में रोटी, दाल, चावल, सलाद, कोई एक फ्रूट, शर्बत लेने की बात कही गई है। आगामी दिनों के लिए उनके मैन्यू चार्ट में रोटी, मिक्स हरी मिक्स सब्जी,चावल-दाल, मिक्स सलाद, आइसक्रीम फ्रूट व शर्बत, सूप व ग्रीन सलाद का भी उल्लेख किया गया है।

कल चांद दिखने की संभावना : मुफ्ती अ. कदीर
मुफ्ती अब्दुल कदीर के अनुसार इस बार पवित्र रमजान माह की शुरुआत संभवत: 17 मई से होगी। इस बार रोजे 11 दिन पहले शुरू होंगे। ईद-उल-फितर 16 या 17 जून को हो सकती है। पिछले वर्ष 28 मई से रमजान का आगाज हुआ था। रमजान माह का चांद 16 मई को दिखने की संभावना है। चांद दिखा तो 17 मई से रोजे शुरू होंगे। चांद नहीं दिखा, तो तारीख एक दिन आगे बढ़ सकती है। वर्ष 2014 से 2016 तक रमजान जून माह में रहे, जबकि पिछले वर्ष इसकी शुरुआत 28 मई को हुई थी।

Created On :   15 May 2018 11:05 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story