- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Ramdas athawle declared two names for the single seat of State Minister
दैनिक भास्कर हिंदी: आठवले ने दो नेताओं में बांट दिया एक राज्यमंत्री पद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आरपीआई के अध्यक्ष व केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री रामदास आठवले ने मंत्रिमंडल विस्तार की घोषणा होने से पहले ही आरपीआई को मिलने वाली राज्यमंत्री की एक सीट के लिए दो नामों का एलान कर दिया है। शनिवार को आठवले ने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया को मिलने वाले राज्य उन्होंने कहा कि राज्य की फडणवीस सरकार के 13 महीने बचे हुए हैं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुझ से वादा किया है कि आरपीआई को राज्यमंत्री का एक पद दिया जाएगा। इस लिए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अविनाथ महातेकर और पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष भुपेश थुलकर को 6-6 माह के लिए राज्य मंत्री बनाए जाने की सिपारिश मुख्यमंत्री से की गई है।
आठवले ने कहा कि मुख्यमंत्री फडणवीस ने महामंडलों में नियुक्ति शुरु की है। आरपीआई को मिलने वाले महामंडलों में सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा-शिवसेना गठबंधन में शामिल आरपीआई को एक राज्यमंत्री सहित महामंडल अध्यक्ष के दो और सदस्यों के 40 पद देने का निश्चिय हुआ है। महात्मा फुले पिछड़ावर्ग आर्थिक विकास महामंडल अध्यक्ष पद राजाभाऊ सरवदे को दिया गया है।
गौरतलब है कि आरपीआई के पास विधानसभा व विधान परिषद में कोई सदस्य पद हैं। मंत्री बनने के लिए शपथ ग्रहण के बाद 6 माह के भीतर विधानमंडल के दोनों सदनों में से किसी एक सदन का सदस्य होना जरूरी है। इस लिए आठवले ने अपने दो नेताओं को बगैर विधायक बने मंत्री बनाने का 6-6 माह वाला फार्मूला खोजा है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: आठवले की उपराष्ट्रपति नायडू से मुलाकात, एससी-एसटी के मुद्दों को पटल पर रखने का अनुरोध
दैनिक भास्कर हिंदी: विधान परिषद चुनाव में RPI को नहीं मिली एक भी सीट, नाराज आठवले सीएम से करेंगे मुलाकात
दैनिक भास्कर हिंदी: रामदास आठवले का आरोप- भुजबल को अंजली दमानिया ने फंसाया
दैनिक भास्कर हिंदी: केंद्रीय मंत्री आठवले की मांग - बंद में शामिल दलित कार्यकर्ताओं के खिलाफ न हो कार्रवाई
दैनिक भास्कर हिंदी: संविधान बदलने के बयान पर बवाल, राज्य मंत्री आठवले ने जताया कड़ा विरोध