उपराजधानी की 50 बहुमंजिला सरकारी इमारतों में दिव्यांगों के लिए बनेंगे रैम्प

Ramp to be built for divisions in multi-storey government buildings
उपराजधानी की 50 बहुमंजिला सरकारी इमारतों में दिव्यांगों के लिए बनेंगे रैम्प
उपराजधानी की 50 बहुमंजिला सरकारी इमारतों में दिव्यांगों के लिए बनेंगे रैम्प

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दिव्यांगों को बहुमंजिला सरकारी इमारतों में चढ़ने के लिए रैम्प बनाए जाएंगे। सुगम्य भारत अभियान की ओर से शहर की बहुमंजिला सरकारी इमारतों का ऑडिट कर केंद्र और राज्य सरकार के विविध विभागों की 50 इमारतों को रैम्प बनाने के लिए चिह्नित किया गया है। इन इमारतों में रैम्प बनाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से निधि आवंटित की गई है। इस नई पहल से दिव्यांगों को फायदा होगा।

रैम्प की सुविधा नहीं होने से परेशानी

दिव्यांग आयोग की राष्ट्रीय अध्यक्ष पिछले दिनों दौरे पर आईं थीं। रवि भवन में सभा का आयोजन किया गया था। दिव्यांगों को सभागृह में ऊपर चढ़ने के लिए रैम्प की सुविधा नहीं रहने से उन्होंने विर्माण कार्य विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई और शीघ्र ही तमाम बहुमंजिला सरकारी इमारतों में दिव्यांगों के लिए रैम्प की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। सुगम्य भारत अभियान की ओर से उन इमारतों का ऑडिट किया गया। 

सुविधा के अनुकूल बनेगा माहौल

अकाउंटेंट जनरल, लेबर वेलफेयर कमिश्नर, एमएसआरडीसी, एनएमसी, जीपीओ, जिला परिषद के वित्त और लेखा अधिकारी कार्यालयों समेत केंद्र और राज्य के सरकारी कार्यालयों की 50 इमारतों को चिह्नित किया गया। ऊपरी माले पर चढ़ने के लिए रैम्प, पकड़ने के लिए बैरिकेड्स, सुविधा के अनुकूल शौचालय, दरवाजे, हैंडल लगाने की योजना बनाई गई है। केंद्र सरकार की ओर से निधि जारी की गई है। जिला परिषद समाज कल्याण विभाग की देख-रेख में लोकनिर्माण कार्य विभाग की ओर से निर्माण कार्य किया जाएगा।

Created On :   20 Oct 2017 12:48 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story