ब्रिज से प्लेटफॉर्म नंबर 3 की ओर आ-जा सकें इसलिए बन रहे रैंप, रेलवे ने कहा- नया प्रस्ताव दें हम जल्द देंगे सहमति

Ramps being built so that they can come and go from the bridge towards platform number 3 will give consent soon
ब्रिज से प्लेटफॉर्म नंबर 3 की ओर आ-जा सकें इसलिए बन रहे रैंप, रेलवे ने कहा- नया प्रस्ताव दें हम जल्द देंगे सहमति
केबल स्टे ब्रिज को एनओसी, रैंप का प्रस्ताव ब्रिज से प्लेटफॉर्म नंबर 3 की ओर आ-जा सकें इसलिए बन रहे रैंप, रेलवे ने कहा- नया प्रस्ताव दें हम जल्द देंगे सहमति

यात्रियों को होगी विशेष सुविधा
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
रेलवे ने लोक निर्माण विभाग को मदन स्टेशन के ऊपर बनने वाले केबल स्टे ब्रिज के लिए निर्माण की अनुमति तो दे दी है लेकिन इस केबल स्टे ब्रिज से जो दो रैंप बनने हैं, उनके लिए दोबारा प्रस्ताव माँगा है। रेल प्रशासन ने कहा है कि जो रैंप लोक निर्माण विभाग इस केबल स्टे ब्रिज से बनाएगा, उनको कैसे बनाया जा रहा है, किस तरह से निर्माण होगा, इसकी पूरी डिजाइन दी जाए। इसको देखने के बाद ही इसके लिए फाइनल एनओसी दी जाएगी। खास बात ये है कि जो रैंप बनने हैं, उनमें रेलवे की जमीन का ही उपयोग होगा। मदन महल स्टेशन के आसपास भूमि का सीमांकन किया गया, जिसमें सामने आया है कि जहाँ पर ये रैंप बनाए जाने हैं, वह जमीन का हिस्सा नजूल नहीं बल्कि रेलवे के नाम पर दर्ज है। रैंप बनने से स्टेशन जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा हो जाएगी। इस मामले में रेलवे की जमीन का  उपयोग करने के लिए रेलवे ने प्रस्ताव को दोबारा माँगा है, उसके बाद एनओसी देने की बात कही है। गौरतलब है कि दो दिन पहले एक बैठक में रेल प्रशासन ने केबल स्टे ब्रिज निर्माण में पूरा सहयोग करने का वादा किया और कहा- इसके लिए रेलवे पूरा सहयोग करेगा। जो भी दिक्कतें इसमें सामने आएँगी, वह विभागों के साथ बैठकर इसका समाधान करेगा। लोक निर्माण विभाग के ईई गोपाल गुप्ता के अनुसार अब रैंप की जो डिजाइन है, उसे रेलवे को जल्द सौंप दिया जाएगा। उम्मीद है कि इसके निर्माण की  अनुमति मिलने  में भी समय नहीं लगेगा। 

Created On :   3 Sept 2021 3:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story