- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- राणे ने कहा - एमएसएमई क्षेत्र को...
राणे ने कहा - एमएसएमई क्षेत्र को आगे बढ़ाने ठोस प्रयास की जरूरत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री नारायण राणे ने मंत्रालय के अधिकारियों को एमएसएमई क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए ठोस प्रयास करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि एमएसएमई क्षेत्र के कार्य निष्पादन में भारी उछाल देखना चाहते हैं, जिसके लिए मंत्रालय के सभी वर्गों को मिलकर काम करना होगा। राणे मंगलवार को यहां एनएसआईसी, एनवीसीफएल और एसवीएल के अधिकारियों द्वारा अंशदान समझौते पर हस्ताक्षर करने के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होने समाज की बेहतरी के लिए मंत्रालय द्वारा समग्र रूप से खर्च बढ़ाने का आह्वान किया। उन्होने कहा कि एमएसएमई क्षेत्र के माध्यम से भारत के निर्यात में भारी उछाल की संभावना है। इस मौके पर एमएसएमई के राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा, मंत्रालय के सचिव बीबी स्वैन, एनएसआईसी के सीएमडी और एवीसीएफएल की अध्यक्ष सुश्री अलका अरोड़ा और एसवीएल के प्रबंध निदेशक और सीईओ के सुरेश भी मौजूद थे।
Created On :   12 Oct 2021 10:43 PM IST