शिवसेना पर नारायण राणे का तंज- मैं तो चला दिल्ली, अब सत्ता छोड़कर दिखाएं विरोधी

Rane is elected for member of Rajya Sabha, changed to shiv sena
शिवसेना पर नारायण राणे का तंज- मैं तो चला दिल्ली, अब सत्ता छोड़कर दिखाएं विरोधी
शिवसेना पर नारायण राणे का तंज- मैं तो चला दिल्ली, अब सत्ता छोड़कर दिखाएं विरोधी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा के टिकट पर राज्यसभा सदस्य चुने गए महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष के अध्यक्ष नारायण राणे ने कहा है कि दिल्ली जाना अच्छा लग रहा है। सांसद रह कर भी मैं महाराष्ट्र का कार्य कर सकता हूं। उन्होंने शिवसेना का नाम लिए बगैर कहा कि अब मैं भाजपा की तरफ से सांसद हो चुका हूं। मुझे सर्टिफिकेट भी मिल गया है। अब सत्ता छोड़कर दिखाए। गुरुवार को राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने जाने पर प्रमाण पत्र हासिल करने के बाद विधानभवन पत्रकार कक्ष में राणे ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मंत्री पद की बजाय सांसद बन कर मुझे अच्छा लग रहा है। शिवसेना की तरफ से राणे के भाजपाई होने को लेकर सवाल खड़े किए जाने पर राणे ने कहा कि मैं एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण दूंगा। उन्होंने कहा कि शिवसेना केवल क्लेश पैदा करने का काम करने वाली पार्टी है। राणे ने कहा कि अब तक कह रहे थे कि राणे को साथ लिया तो सत्ता छोड़ दूंगा। अब मुझे सर्टिफिकेट भी मिल गया है, अब सरकार छोड़ कर दिखाए। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कोकण में प्रस्तावित नाणार रिफायनरी नहीं लगने दूंगा। इसको लेकर राज्यसभा में आवाज उठाऊंगा। इस परियोजना को लेकर 95 फीसदी लोगों का विरोध है। यह परियोजना लगी तो वहां के 12 लाख आम के पेड़ प्रभावित होंगे।  

केरल में बनेगी भाजपा की सरकार 

महाराष्ट्र कोटे से राज्यसभा सांसद चुने गए भाजपा नेता वी मुरलीधरन ने दावा किया है कि वर्ष 2021 में होने वाले केरल विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनेगी। गुरुवार को राज्यसभा के लिए निर्विरोध सांसद चुने जाने के बाद यहां विधानमंडल पत्रकार कक्ष में मीडिया से बात कर रहे थे। केरल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष मुरलीधरन ने कहा कि देश में अब केरल ही एकमात्र प्रदेश बचा है, जहां वामपंथी विचारधारा की सरकार है। पिछले चुनाव में केरल में भाजपा का वोट प्रतिशत 16 फीसदी हो गया है, ऐसे में लोकसभा और विधानसभा चुनाव में पार्टी को अच्छी सफलता मिलेगी। राज्यसभा सांसद बनाने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का आभार प्रकट किया। मुरलीधरन ने कहा कि भले ही उन्हें केरल की दृष्टि से राज्यसभा में भेजा गया है, लेकिन वे महाराष्ट्र से जुड़ी समस्याओं को राज्यसभा में उठाते रहेंगे। इस बात का आश्वासन उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस को दिया है। 
 

Created On :   15 March 2018 2:11 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story