जिला नियोजन की बैठक में भिड़े राणे-राऊत

Rane - Raut clashed in district planning meeting
जिला नियोजन की बैठक में भिड़े राणे-राऊत
जिला नियोजन की बैठक में भिड़े राणे-राऊत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा भाजपा सांसद नारायण राणे और शिवसेना सांसद विनायक राऊत गुरुवार को सिंधुदुर्ग जिला नियोजन समिति की बैठक में आपस में भिड़ गए। दोनों सांसदों के बीच जमकर कहासुनी हुई। इसके बाद प्रदेश के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री तथा सिंधुदुर्ग के पालक मंत्री उदय सामंत की मध्यस्थता के बाद विवाद खत्म हुआ। दरअसल बैठक में तिलारी बांध की नहर टूटने के मुद्दे पर भाजपा के सदस्य राजन म्हापसेकर ने अपना पक्ष रखा। जिस पर शिवसेना के सदस्य बाबूराव धुरी ने आपत्ति जताई। इसी को लेकर राणे और राऊत में बहस हो गई। बैठक में राणे अचानक खड़े होकर राऊत को बोलने लगे। इसके बाद राऊत भी खड़े हो। इस दौरान बैठक में दोनों नेताओं के समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद पालक मंत्री सामंत ने कहा कि मैं इस संबंध में राज्य के मुख्य सचिव संजय कुमार को पत्र लिखूंगा। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में राणे ने कहा कि सिंधुदुर्ग जिले के विकास के मुद्दे पर मैं आक्रामक था। पिछले एक साल में अपेक्षा के मुताबिक जिले के लिए राशि नहीं मिली। इससे जिले का विकास ठप हो गया है। यदि विकास के लिए निधि नहीं मिल रही और आए हुए पैसे खर्च नहीं हो रहे हैं तो जिला नियोजन समिति का उपयोग क्या है? 

Created On :   28 Jan 2021 10:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story