- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- रैंकिंग बैडमिंटन कॉम्पिटीशन : प्री...
रैंकिंग बैडमिंटन कॉम्पिटीशन : प्री क्वॉर्टर में नागपुर की वैष्णवी और राशि

डिजिटल डेस्क,नागपुर। शहर की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ियों वैष्णवी भाले और राशि लांबे ने बेंगलुरु में आयोजित ऑल इंडिया रैंकिंग बैडमिंटन कॉम्पिटीशन के प्री क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वैष्णवी ने महिला एकल के साथ युगल और मिश्रित युगल के मुकाबलों में गुरुवार को जीत दर्ज की, वहीं राशि ने एकल वर्ग में अपनी दावेदारी को कायम रखा।कर्नाटक बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर आयोजित कॉम्पिटीशन में 9वीं वरीय वैष्णवी ने एकल वर्ग के मैच में अश्वती एन को 21-11, 21-11 से हरा दिया, जबकि पहले दौर के मैच में मामिता कादरी को 21-14, 21-6 से शिकस्त दे दी।
वहीं महिला युगल वर्ग में पांचवीं वरीयता प्राप्त वैष्णवी और रिया पिल्लै की जोड़ी ने प्रियदर्शिनी ए और कृतिका देवी को 21-11, 21-6 से मात दे दी। मिश्रित युगल में वैष्णवी और निहार केलकर की जोड़ी को वॉकओवर मिला। इसके पहले खेले गए क्वॉलीफिकेशन दौर के मुकाबले में निहार और वैष्णवी की जोड़ी ने अशीत सूर्य और रिथ मिशा को 15-11, 11-15, 15-12 से मात दे दी। दूसरी ओर गैर वरीय राशि लांबे ने गौरी अजिशा को 21-7, 21-18 से हराकर प्री क्वॉर्टर फाइनल में खेलने का अधिकार हासिल किया। इसके पूर्व खेले गए महिला एकल के क्वॉलीफिकेशन दौर में सौम्या सिंह को 15-5, 15-6 से जबकि युगल में दिव्या और सुजया की जोड़ी को 15-5, 15-4 से हरा दिया। राशि को महिला युगल के मैच में प्रीति के और प्रिया देवी की जोड़ी ने 21-13, 18-21, 11-21 से परास्त कर दिया। दोनों ही खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय शटलर व कोच किरण माकोड़े से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है।
27 से स्टेट लेवल अंडर-10 लॉन टेनिस स्पर्धा
महाराष्ट्र लॉन टेनिस संघ (MSLTA) के तत्वावधान में गोंडवाना क्लब ने दिनशॉ अंडर-10 ब्वॉयज-गर्ल्स राज्य स्तरीय टेनिस कॉम्पिटीशन का आयोजन 27 और 28 अक्टूबर को किया जा रहा है। सिविल लाइन्स स्थित गोंडवाना क्लब के सिंथेटिक कोर्ट पर आयोजित होने वाले कॉम्पिटीशन के मुकाबले दुधिया रोशनी में खेले जाएंगे।
कॉम्पिटीशन में प्रवेश के लिए खिलाड़ियों को MSLTA की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन होने के बाद खिलाड़ी के कॉम्पिटीशन में भाग नहीं लेने की स्थिति में दंड स्वरूप उसके 2 MSLTA अंक काट दिए जाएंगे। कॉम्पिटीशन में प्रवेश की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर है। कॉम्पिटीशन के कार्यक्रम की घोषणा 27 अक्टूबर को की जाएगी। प्रवेश संबंधी जानकारी के लिए कॉम्पिटीशन के निदेशक राकेश वढेरा या गोंडवाना क्लब से संपर्क करने की अपील की गई है।

Created On :   13 Oct 2017 2:47 PM IST