अपनी उम्र का अनुचित लाभ ले रहे राव, एनआईए ने हाईकोर्ट में दायर किया हलफनामा

Rao, taking undue advantage of his age, NIA filed affidavit in High Court
अपनी उम्र का अनुचित लाभ ले रहे राव, एनआईए ने हाईकोर्ट में दायर किया हलफनामा
अपनी उम्र का अनुचित लाभ ले रहे राव, एनआईए ने हाईकोर्ट में दायर किया हलफनामा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बॉम्बे हाईकोर्ट को सूचित किया है कि पुणे के एल्गार परिषद मामले में आरोपी 81 वर्षीय वरवरा राव कोरोना के चलते पैदा हुई परिस्थिति  व अपनी बढ़ी हुई उम्र का अनुचित लाभ लेने की कोशिश कर रहे हैं। कोरोना बाधित राव ने हाईकोर्ट में जमानत के लिए आवेदन किया है।    

एनआई ने अपने 170 पन्नों के हलफनामे में दावा किया है कि राव पर गंभीर आरोप है। इसलिए उन्हें जमानत देने का निर्णय लेते समय सभी पहलुओं पर विचार किया जाए। राव को जेल प्रशासन की ओर से बेहतर उपचार दिया जा रहा है।

पिछली सुनवाई के दौरान राव के वकील ने कहा था कि मेरे मुवक्किल की हालत गंभीर है। उनके परिजनों को मेरे मुवक्किल को देखने की इजाजत दी जाए। हाईकोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान एनआईए को राव के आवेदन पर जवाब देने को कहा था।

 

Created On :   22 July 2020 4:03 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story