- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- यात्रा करते वक्त आती जोर-जोर से...
यात्रा करते वक्त आती जोर-जोर से आवाजें, यात्रियों को होने लगता है सिरदर्द
डिजिटल डेस्क, भंडारा। रापनि के स्थानीय बस स्थानक की बसों में यात्रा करते समय इस तरह से जोर, जोर से आवाजें आने लगती है कि यात्रियों का सिरदर्द शुरू हो जाता है। वैसे भी चालक, वाहक के साथ ही अन्य कर्मचारियों की कमी होने के कारण समय सारिणी के अनुसार बसें भी नहीं छूटती है। कभी तो खस्ताहल बसों में बीच रास्ते में ही खराबी आने से यात्री एवं विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। लंबे समय से चलते आ रही समस्या का हल करने की मांग वरिष्ठ पार्षद बाला ठाकुर ने की है। ठाकुर ने बताया कि एसटी बसों की कमी होने से शालेय विद्यार्थियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा बस स्थानक में एसटी बसों की हालत खस्ता होने के कारण अक्सर कुछ किमी चलने के बाद एसटी बसों में खराबी आना रोजमर्रा की समस्या हो गई है। साथ ही खटारा बसों के कारण यात्रा करना मुश्किल हो जाता है। इससे जहां शालेय छात्र समय पर स्कूल नहीं पहुंच पाते वहीं सरकारी कामकाज से जाने वाले यात्रियों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बस डिपो में मैकेनिकों की कमी होने के कारण बसों में खराबी होने पर घंटों तक बसों की मरम्मत नहीं की जाती है। रात के दौरान बस में खराबी आती है तो उसकी मरम्मत करने के लिए मैकेनिक उपलब्ध नहीं रहते हैं।
Created On :   29 Oct 2021 7:30 PM IST