रेपिस्ट को सजा दिलाने पीड़ित परिवार विधानभवन में लगा रहा गुहार

rape victim family is requesting for take action on accused in Vidhan Bhavan
रेपिस्ट को सजा दिलाने पीड़ित परिवार विधानभवन में लगा रहा गुहार
रेपिस्ट को सजा दिलाने पीड़ित परिवार विधानभवन में लगा रहा गुहार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कुकर्मियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने जहां हर स्तर पर हिदायत है वहीं एक मामले में छह वर्षीय बालिका से दुष्कर्म करने वाले कुकर्मी को पुलिस ने जमानत दे दी है। मामले में न्याय के लिए पीड़ित परिवार नागपुर विधानसभा में गुहार लगा रहा है।

औरंगाबादद से पीड़ित परिवार: औरंगाबाद जिले के सराय गांव का एक परिवार अपने बच्चों को लेकर विधान भवन तक पहुंचा है। परिवार के लोग CM से मिलना चाहते थे लेकिन द्वार पर उन्हें रोक दिया गया।  पीड़ित परिवार का कहना है कि गांव के ही एक युवक ने उनकी 6 वर्षीय बच्ची के साथ रेप किया । पुलिस ने बलात्कार का मामला तो दर्ज किया लेकिन 20 दिन में ही उसे  जमानत मिल गई । पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के कारण ही आरोपी को 20 दिन के अंदर जमानत मिली है।  जांच में काफी कोताही बरतने का  आरोप भी परिवार लगा रहा  है। इनका कहना है  कि जमानत के लिए कोर्ट में जो दस्तावेज दिए गए हैं वह फर्जी हैं ।

BJP विधायक मेघा कुलकर्णी ने दिलाया न्याय का भरोसा : BJP की विधायक मेघा कुलकर्णी ने घटनास्थल आकर उनसे निवेदन लिया और इस संबंध में सरकार को सूचित करने का भरोसा दिया मौके पर तैनात सीतामढ़ी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक हेमंत खराबी ने उनका निवेदन लिया और उनसे चर्चा की साथ ही इस संबंध में औरंगाबाद के एसपी से उनकी  फोन पर बात कराई । पुलिस वाहन से उन्हें ले जाया गय।  सरकार के प्रतिनिधि से बात कराने की कोशिश पुलिस विभाग कर रहा है । औरंगाबाद के एसपी ने भी उन्हें हर संभव मदद करने का भरोसा दिया है।  पीड़ित परिवार ने आरोपी को फांसी देने की मांग की है। पीड़ित की मां ने आक्रोशित होकर कहा यदि न्याय नहीं मिला तो आरोपी की जान ले लूंगी और उसकी जो सजा है वह भुगतने के लिए तैयार हूं।


 

Created On :   19 Dec 2017 3:35 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story