नौकरी और प्रेम संबंध का झांसा देकर किया रेप, कट्टे की नोंक पर धमकाने का हुआ वीडियो वायरल

Rape was done on the pretext of job and love affair
नौकरी और प्रेम संबंध का झांसा देकर किया रेप, कट्टे की नोंक पर धमकाने का हुआ वीडियो वायरल
नौकरी और प्रेम संबंध का झांसा देकर किया रेप, कट्टे की नोंक पर धमकाने का हुआ वीडियो वायरल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में दो स्थानों पर दुष्कर्म की वारदात सामने आईं। कोतवाली थानांतर्गत घटित प्रकरण में प्रेम संबंधों का झांसा देकर किशोर ने किशोरी से दुष्कर्म किया, जिससे वह गर्भवती हो गई। वहीं कपिल नगर थाने की हद में हुई घटना में दो आरोपी मित्रों ने पीड़िता को काम दिलाने और उसके रहने की व्यवस्था करने का झांसा देकर उससे सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए गए हैं। पीड़ित 21 वर्षीय है। वह कामठी तहसील के किसी गांव की रहने वाली है। पीड़िता को गांव के बजाय शहर में रहना पसंद था, जिससे वह काम के चलते या फिर घूमने फिरने के इरादे से हमेशा नागपुर में आती थी। इसी दौरान कामठी निवासी ऑटो चालक शहबाज इस्माइल शेख (27) से उसकी पहचान हो गई। 21 जनवरी 2021 को पीड़िता कामठी से सवार होकर शहबाज के ऑटो में नागपुर आई थी। उस वक्त वह काम की तलाश करने के लिए आई थी। पीड़िता का मोबाइल गुम होने से वह रोने लगी। शहबाज ने उसे मोबाइल खोजने में मदद करने का झांसा दिया और परिसर में उसे घुमाते रहा। इस बीच शहबाज ने कहा कि उसका मित्र मोहम्मद सलीम शेख (27) कामगार नगर निवासी पीड़िता को काम दिला सकता है। शहबाज ने सलीम को फोन कर बुलाया। उसने पीड़िता को काम दिलाने और रहने की व्यवस्था कराने का झांसा दिया। इसके बाद दोपहिया वाहन से पीड़िता को अगवाकर भिलगांव की ओर ले गए। एक झोपड़ी में ले जाकर शहबाज और सलीम ने पीड़िता से सामूहिक दुष्कर्म किया। घटित प्रकरण के दो महीने बाद पीड़िता ने इस घिनौने प्रकरण की जानकारी परिजनों को दी। जिससे मामला थाने पहुंचा। देर रात प्रकरण दर्ज कर आरोपी शहबाज और सलीम को गिरफ्तार किया गया। शुक्रवार को उन्हें अदालत में पेश कर 2 मई तक पीसीआर में लिया गया है। 

कट्टे की नोंक पर धमकाने का वीडियो वायरल

उधर हसनबाग चौक में कट्टे की नोंक पर किसी को धमकाने का वीडियो वायरल हो गया। कुछ लोगों की मध्यस्थता से अनहोनी टल गई, लेकिन इससे कुछ समय के लिए परिसर में तनाव व्याप्त था, हालांकि घटना से नंदनवन पुलिस इनकार करती रही है। शुक्रवार की रात दोपहिया वाहन पर सवार युवक देसी कट्टे की नोंक पर किसी को धमकाते हुए वीडियो में कैद हो गया। गाली-गलौज भी हुई है। इस बीच बस्ती के कुछ लोगों ने मध्यस्थता कर मामले को शांति से सुलझाया दिया है, लेकिन रंजिश के चलते हुई इस घटना से हड़कंप मचा रहा और तनाव का माहौल रहा। इस बीच सूचना मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस पहुंचने के पहले ही मामला शंात हो गया था। जिससे पुलिस ऐसे किसी घटना के होने से इनकार करते रही है।

शिक्षक के घर में चोरी

वहीं कोराड़ी थानांतर्गत सेल्फीयाबाद निवासी शाहिद बेग (49) शिक्षक है। किसी कार्य के चलते वह परिवार के साथ अमरावती गए हुए थे। गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात में किसी ने ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया। अलमारी से 1 लाख रुपए नकदी, आभूषण और सिक्के ऐसे कुल 1 लाख 38 हजार रुपए के माल पर हाथ साफ किया। घटना की सूचना मिलते ही आला पुलिस अधिकारी सह दल-बल, श्वान पथक व फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ के साथ मौके पर पहुंचे थे, लेकिन अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है, जांच जारी है।

सट्टा पट्टी अड्डे पर छापा सटोरिया गिरफ्तार

हिंगना रोड इलेक्ट्रानिक्स जोन चौक के पास स्थित सट्टा पट्टी अड्डे पर छापा मारकर एमआईडीसी पुलिस ने सटोरिये को गिरफ्तार किया। पुलिस ने सटोरिये के पास से सट्टा पट्टी की सामग्री और नकदी जब्त की है। आरोपी का नाम दीपक नरेश गेडाम (23) है। जोन क्र. 1 के उपायुक्त नरूल हसन की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि हिंगना रोड पर इलेक्ट्रानिक्स जोन चौक स्थित पेट्रोल पंप के पीछे एक युवक वरली मटका नामक सट्टा पट्टी का अड्डा चलाता है। सूचना की पुष्टि होने पर पुलिस ने परिसर को घेर लिया और छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस को देखकर सट्टा लगाने के लिए दीपक के पास आए लोग भागने में सफल हो गए, लेकिन दीपक पुलिस के हाथ लगा। उससे पुलिस ने सट्टे के आंकड़े लिखा हुआ कागज और नकदी सहित 53 हजार रुपए का माल जब्त किया है। जांच जारी है।

दो मित्र ट्रक की चपेट में आए

उधर वाड़ी थानांतर्गत भीषण सड़क हादसा हुआ। ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में गुरुवार की रात एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल है। आरोपी चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।  भिवसनखोरी स्थित चिंतामणी नगर निवासी तेजस साहेबराव बागडे (21) और अंकित संजय वानखेडे (22) मित्र थे। गुरुवार की रात करीब तीन बजे दोनों िमत्र मोटरसाइकिल (एमएच 49 बीई 6628) से कहीं जा रहे थे। इस दौरान अमरावती रोड पर वड़धामना चौक से दरगाह के बीच में ट्रक (एमएच 40 एके 3420) के चालक मोहम्मद साजिद माेहम्मद सादीक खान (23) गड्डीगोदाम जिला सिवनी, मध्य प्रदेश निवासी ने तेज रफ्तार और लापरवाही से ट्रक चलाते हुए मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए तेजस की मौत हो गई, जबकि अंकित का गंभीर हालत में उपचार जारी है। इस बीच आरोपी चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज िकया गया है, जांच जारी है।

डॉक्टर के साथ मारपीट

वहीं क्वेटा कॉलोनी, लकड़गंज स्थित न्यू इरा अस्पताल में शुक्रवार की रात मरीज की मां और भाई ने हंगामा किया। मरीज के भाई ने डॉक्टर पर हाथ उठाया। जिसके बाद मरीज के परिजन और अस्पताल के लोग लकड़गंज थाने पहंुचे। देर रात तक हंगामा चलता रहा। खबर लिखे जाने तक किसी पर भी मामला दर्ज नहीं हुआ था।
 

Created On :   2 May 2021 4:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story