- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- शादी का झांसा देकर छात्रा से रेप,...
शादी का झांसा देकर छात्रा से रेप, शोरूम संचालक पर केस दर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एक युवती को अपने प्यार के जाल में फंसाकर उसे विवाह का सब्जबाग दिखाकर रेप करने वाले
शो-रूम संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपी का नाम अमित चाफले है जिसने उच्च शिक्षित युवती से दुष्कर्म किया और उसका अबार्शन भी कराया। प्रकरण में आमित के माता-पिता की भी लिप्तता पाई गई है। चंद्रपुर से प्राप्त शिकायत के आधार पर अजनी थाने में प्रकरण दर्ज किया गया, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
चंद्रपुर में एमबीए की स्टूडेंट है युवती
पीड़ित 24 वर्षीय युवती चंद्रपुर निवासी है और वह एमबीए की पढ़ाई कर रही है, जबकि आरोपी दोपहिया वाहनों के शो-रूम का संचालक अमित चाफले, प्राध्यापक कालोनी हिंगणघाट, उसके पिता राजेंद्र चाफले और मां पूजा चाफले हैं। युवती की शिकायत के अनुसार कुछ माह पहले अमित किसी काम के चलते अपने मित्रों के साथ चंद्रपुर स्थित उस महाविद्यालय में गया था, जहां पीड़िता पढ़ती है। युवती, देखते ही अमित को वह पसंद आ गई। लिहाजा अमित ने उसकेे िमत्रों से नजदीकी बढ़ाई और उसका मोबाइल नंबर किसी तरह हासिल कर लिया।
अबार्शन कराने के बाद शादी से मुकरा
पश्चात उसने युवती के समक्ष फोन पर शादी का प्रस्ताव रखा। युवती ने प्रस्ताव सहज स्वीकार कर लिया। इसके बाद दोनों में पहले िमत्रता बढ़ी और बाद में प्रेम संबंध स्थापित हुए। 17 अप्रैल 2017 को अमित ने युवती को िमलने के लिए नागपुर बुलाया। यहां आने के बाद युवती को वह आेमकार नगर ले गया। वहां उसे शीतपेय में बेहोशी की दवा िमलाकर पिलाई। बेहोश होने के बाद अमित ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इस वाकये के बाद अमित आए दिन उससे शारीरिक संबंध स्थापित करने लगा। युवती गर्भवती हो गई। वह अमित पर जल्द शादी करने का दबाव बनाने लगी। इस दौरान युवती ने अमित के पिता राजेंद्र और मां पूजा से भी उनके घर जाकर मुलाकात और उन्हें घटित वाकये की जानकारी दी। अमित के माता-पिता ने भी युवती को 24 जून 2017 तक शादी करने का आश्वासन दिया। इस बीच अमित ने उसे कुछ दवाईयां खिलाई, जिससे उसका गर्भपात हो गया। गर्भपात के बाद अमित और उसके माता-पिता भी अपने वादे से मुकर गए। अमित ने युवती का फोटो फेसबुक पर डालकर उसे बदनाम किया। पीड़िता ने चंद्रपुर पुलिस थाने में इसकी शिकायत की, लेकिन दुष्कर्म नागपुर में होने से अजनी थाने को इसकी जांच सौपी गई है। जांच जारी है।
Created On :   5 Dec 2017 12:46 PM IST