दिमागी रूप से कमजोर युवती को बंधक बना किया रेप, आरोपी के दोस्त ने भी की अश्लील हरकतें

Raped with mentally weak girl, two accused are arrested
दिमागी रूप से कमजोर युवती को बंधक बना किया रेप, आरोपी के दोस्त ने भी की अश्लील हरकतें
दिमागी रूप से कमजोर युवती को बंधक बना किया रेप, आरोपी के दोस्त ने भी की अश्लील हरकतें

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मतिमंद युवती काे अगवा कर ऑटो चलक ने उसके साथ रेप किया। इसके अलावा उसके मित्र ने भी छेडछाड़ को अंजाम दिया। गुरुवार को धंतोली थाने में मामला दर्ज किया गया। जिसके मुताबिक 29 वर्षीय युवती की दिमागी हालत कमजोर है। ऑटो चालक शहजाद शेख शेब्बीर शेख, जिसकी उम्र 29 वर्ष बताई जा रही है, वो इतवारी मारवाड़ी चौंक का रहने वाला है। आरोपी तीन दिन पहले छत्रपति चौंक से नरेंद्र चौंक के बीच उसे जबरन अपने ऑटो में बिठा ले गया। युवती का अपहरण कर आरोपी उसे  अपने दोस्त के कमरे में ले गया। जहां रात भर युवती को रखा गया था। 

इस दौरान शादी का झांसा देकर शहजाद ने उससे रेप किया और युवती को वहीं छोड़कर अपने घर निकल गया। उसके बाद उसके दोस्त ने भी रेप की कोशिश की। युवती से छेडछाड़ की गई। इसी बीच युवती ने वहां से भागने की कोशिश की तो उसे कमरे से बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा था। दूसरे दिन 22 तारीख को भी शहजाद ने दुष्कर्म किया और युवती को इतवारी रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया। 

किसी तरह युवती धंतोली थाना पहुंची। वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों को उसने जानकारी दी। युवती का मेडिकल कराने के बाद दुष्कर्म की पुष्टी हो गई। इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई। रात में ही दोनों आरोपियों को धर दबोचा गया। शुक्रवार को उपनिरीक्षक एस.जी.मेश्राम ने शहजाद और उसके मित्र को अदालत में पेश किया। जहा से उन्हें पीसीआर में भेज दिया गया है। जांच जारी है। 

Created On :   23 Aug 2019 5:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story