कानून व्यवस्था का अध्ययन करने पहुंची भोपाल की रैपिड एक्शन फोर्स टीम

Rapid action force team of Bhopal came to learn law and order
कानून व्यवस्था का अध्ययन करने पहुंची भोपाल की रैपिड एक्शन फोर्स टीम
कानून व्यवस्था का अध्ययन करने पहुंची भोपाल की रैपिड एक्शन फोर्स टीम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। भोपाल से रैपिड एक्शन फोर्स के जवान संतरानगरी में दाखिल हो गए हैं। यह दल विधान भवन परिसर में भी दस्तक दे सकता है।  इन जवानों ने शहर के सोनेगांव, बजाजनगर थाना सहित 6 स्थानों पर भेंट दिया। इस दौरान इन जवानों ने सोनेगांव थाना में पौधारोपण भी किया।

रैपिड एक्शन फोर्स 107 वाहिनी भोपाल के 50 जवानों की एक टीम नागपुर में परिचय अभ्यास के लिए पहुंची। यह टीम नागपुर में 8 जुलाई तक रहकर परिचय अभ्यास करेगी। रैपिड एक्शन फोर्स के कमांडर रवि मिश्रा (उप कमांडेंट) ने बताया कि इस अभ्यास के दौरान यह दल नागपुर जिले के सभी थाना क्षेत्राें में संवेदनशील व अतिसंवेदनशील स्थानों, दंगा या सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने वाले घटकों, विभिन्न धार्मिक व राजनीतिक संगठनों एवं उनकी गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। जिससे नागपुर शहर में दंगा जैसी स्थिति उत्पन्न होने पर उस पर तुरंत नियंत्रण कर सकें। यह दल सभी संवेदनशील इलाकों का मानचित्रीकरण भी करेगा, जिसका उद्देश्य कोई भी अप्रिय स्थिति उत्पन्न होने पर नियंत्रण के लिए जल्द से जल्द पहुंचा जा सके।

रैपिड एक्शन फोर्स शहर के सामाजिक, राजनैतिक व साम्प्रदायिक विषयों से संबंधित आंकड़ों को एकत्र कर उनका विश्लेषण किया जाएगा, कि किन परिस्थितियों के दौरान कानून की व्यवस्था बिगड़ सकती है। रैपिड एक्शन फोर्स  केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अभिन्न अंग के रूप में देश के विभिन्न शहरों में तैनात है। यह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की विशेष दंगा नियंत्रण यूनिट है। वर्तमान समय में देश में इसकी 15 बटालियन अलग-अलग भागों में तैनात है।

मंगलवार को रैपिड एक्शन फोर्स के अधिकारियों ने सोनेगांव, प्रतापनगर, हिंगना, एमआईडीसी, वाडी और बजाजनगर थाने में परिचय अभ्यास किया गया। 4 जुलाई को यह दल धंतोली, सीताबर्डी, सदर, गिट्टीखदान, अंबाझरी में परिचय अभ्यास करेगा। गिट्टीखदान थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च भी किया जाएगा। स्थानीय विशिष्ट नागरिकों से मुलाकात कर मीडिया से भी रुबरू होंगे।   

Created On :   4 July 2018 12:52 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story