- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Rath Yatra of Lord Jagannath taken out in Panna - permission granted on order of CM
दैनिक भास्कर हिंदी: पन्ना में निकाली गई भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा -सीएम के आदेश पर मिली अनुमति , लगाया गया कर्फ्यू

डिजिटल डेस्क पन्ना। बुंदेलखण्ड के पन्ना जिलें में 170 साल पुरानी रथयात्रा निकाले जाने को कुछ घंटे पहले मुख्यमंत्री के आदेश के बाद अनुमति मिल गई । जिला प्रशासन द्वारा रथयात्रा के आयोजन को लेकर पूर्व में कोई तैयारियां नही की गई थी परंतु दो दिनों से जिले के श्रृद्धालुओ के रथयात्रा निकालने को लेकर लगातार मांग रखे जाने की आवाज प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पास पहुंची जहां उन्हे खजुराहों संसदीय क्षेत्र के संसद एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा तथा पन्ना विधानसभा क्षेत्र के विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा रथयात्रा के ऐतिहासिक महत्व और इसकी परंम्पराओं की जानकारी दी गई, जिस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कहा गया कि परम्परा नही टूटनी चाहिये और श्रृद्धालुओं की आस्था को ठेस नही पहुंचे इस संबंध में जिले के कलेक्टर को रथयात्रा निकाले जाने के संबंध में निर्देशित किया गया। सरकार द्वारा रथयात्रा को लेकर दी गई सहमति के बाद जिला प्रशासन तत्काल ही एक्शन मे आया और रथयात्रा के आयोजन को सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही किये जाने का निर्णय लिया गया। पुलिस, राजस्व तथा प्रशासनिक अधिकारियों एवं रथयात्रा के आयोजन से जुड़े श्रृद्धालुओं से इस संबंध में बातचीत करते हुये रथयात्रा की परम्परा बनी रहे इसके लिये प्रशासन के नियंत्रण में रथयात्रा निकालें जाने का निर्णय लिया गया और पहले दिन के रथयात्रा के मार्ग को रथयात्रा प्रारंभ होने से पहले कफ्र्यू क्षेत्र घोषित किया गया तथा आम श्रृद्धालुओं को रथयात्रा मे शामिल होने के लिये प्रतिबंधित किया गया। जिला कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और पुलिस अधीक्षक मंयक अवस्थी द्वारा सुबह लगभग 12 बजे से रथयात्रा मार्ग क्षेत्र को टोटल लॉक डाउन करने के लिये कमान संभाली तथा रथयात्रा मार्ग से जुड़ी सभी गलियों में पुलिस बेरीकेट्स लगाते हुये सुरक्षा के लिये पुलिस बल की तैनाती की गई।
पूजा अर्चना के साथ रथों में सवार होने के लिये निकले भगवान
परम्परागत तरीके से पन्ना की प्राचीन रथयात्रा महोत्सव का आगाज आज शाम को लगभग शाम 5 बजे हुआ। बड़ा दिवाला मंदिर से भगवान जगन्नाथ स्वामी, बहिन देवी सुभद्रा तथा बड़े भाई बलभद्र की विग्रह प्रतिमाएं पूजा अर्चना के साथ मंदिर के पुजारियों और राज परिवार के सदस्यों द्वारा पूजा अर्चना करते हुये बाहर लाई गई। मंदिर स्थित सिंह द्वार में खड़े तीन अलग अलग भव्य रथों में दूल्हा स्वरूप में भगवान जगन्नाथ स्वामी बहिन सुभद्रा एवं बडे भाई बलभद्र जी की प्रतिमाएं बैठाई गई।
शस्त्र पुलिस ने भगवान के सम्मान में पेश किया गॉड ऑफ आनर
रथयात्रा प्रारंभ होने के अवसर पर परम्परा के अनसार बड़ी संख्या मे सशस्त्र पुलिस जवान उपस्थित थे जिनके द्वारा राजसी परम्परा का पालन करते हुये भगवान के सामनें गॉड ऑफ ऑनर पेश किया गया और इसके बाद पन्ना महाराज राघवेन्द्र सिंह जू देव तथा राज परिवार के वरिष्ठ सदस्य लोकेन्द्र सिंह जू देव द्वारा भगवान के रथ को धक्का देते हुये आगे बढाया और इसके साथ ही रथयात्रा की शुरूआत हो गई।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: पन्ना टाईगर रिजर्व में हथिनी मोहनकली ने दिया 90 किलोग्राम के मादा बच्चे को जन्म
दैनिक भास्कर हिंदी: मप्र : पन्ना के क्वारंटीन सेंटर में युवक ने की खुदकुशी
दैनिक भास्कर हिंदी: धार्मिक नगरी पन्ना के सभी मंदिर श्रृद्धालुओं का प्रवेश निषेध
दैनिक भास्कर हिंदी: पेड़ से टकराईं कार, युवक की मौत - पन्ना तिराहा के पास हुआ हादसा
दैनिक भास्कर हिंदी: स्टेट बार काउंसिल चुनाव -आज खुलेंगी नरसिंहपुर, नीमच और पन्ना जिले की मतपेटियां