रेटिंग और रिव्यू साइबर सुपारी के नए अस्त्र - अजित पारसे

Rating and Review Cyber ​​Suparis new weapon - Ajit Parse
रेटिंग और रिव्यू साइबर सुपारी के नए अस्त्र - अजित पारसे
नागपुर रेटिंग और रिव्यू साइबर सुपारी के नए अस्त्र - अजित पारसे

डिजिटल डेस्क,  नागपुर| ऑनलाइन खरीदी का चलन बढ़ गया है। ऑनलाइन बिक्री करने वाली कंपनियों ने उत्पादन ग्राहकों तक पहुंचाने के बाद रेटिंग लेना या रिव्यू मांगना शुरू किया है। अनेक लोग रेटिंग देते हैं और रिव्यू भी लिखते हैं, परंतु अब ऑनलाइन बिक्री कंपनियों द्वारा जिन उत्पादों को प्रतिसाद नहीं मिल रहा है उनकी बिक्री के लिए अथवा प्रतिस्पर्धी कंपनियों के सबसे ज्यादा बिकने वाले उत्पादन की बिक्री घटाने के लिए भी फेक रिव्यू और रेटिंग का भी उपयोग किए जाने की आशंका बढ़ गई है। उत्पादन या सेवा संबंधी रेटिंग अथवा रिव्यू अब साइबर सुपारी के नए अस्त्र साबित होने के चिह्न दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया विश्लेषक अजित पारसे ने बताया कि अलग-अलग ऑनलाइन कंपनियों द्वारा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नई-नई तरकीबें ईजाद की जा रही है। ग्राहका द्वारा ऑनलाइन उत्पादन खरीदे जाने के बाद उसे तत्काल लिंक भेजकर उस पर उत्पादन संबंधी रेटिंग या रिव्यू मांगा जाता है। कई लोग उत्पादन पसंद आने पर ओके, गुड रिव्यू देते हैं तो कुछ स्थानों पर 3, 4, 5 स्टार रेटिंग दी जा रही है।   

पैसे कमाने का झांसा : सोशल मीडिया पर घर बैठे काम कर पैसे कमाए, पार्ट टाइम पैसे कमाए आदि मैसेज दिखाई देते हैं। इस काम में अधिकांशत: पेड व फेक कस्टमर रिव्यू, रेटिंग देने की जिम्मेदारी संबंधितों की होती है। यह फेक रिव्यू व रेटिंग अन्य ग्राहकों को भी फारवर्ड किया जाता है। इसका किसी उत्पादन के लिए सकारात्मक और नकारात्मक उपयोग किए जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। इससे आम नागरिकों के साथ ठगी होने की संभावना है। नागरिक रिव्यू व रेटिंग के आधार पर खरीदी करने के बजाय अपने सदविवेक बुद्धि का उपयोग करें।  

Created On :   30 March 2022 8:33 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story