- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- रत्नागिरी जिला विधि सेवा प्राधिकरण...
रत्नागिरी जिला विधि सेवा प्राधिकरण राज्य में अव्वल, केंद्रीय मंत्री ने किया सम्मानित

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कानूनी सेवाओं को बेहतर तरीके से मुहैया कराने के लिए शनिवार को केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने रत्नागिरी जिला विधि सेवा प्राधिकरण के जिला एवं सत्र जस्टिस तथा जिला विधि सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष आर एन जोशी और सचिव ए एम सावंत को सम्मानित किया। ग्रामीण क्षेत्रों और गरीब बस्तियों में रहने वाले वर्गों को उनके अधिकारों की जानकारी के साथ लोक अदालतों के माध्यम से विवादों को सुलझाने का दायित्व राज्यों के विधिक सेवा प्राधिकरणों को सौंपा गया है।
इसका प्रभावी क्रियान्वयन हो रहा है या नहीं इसका मूल्यांकन करने के लिए सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण ने विभिन्न राज्यों के जिला प्राधिकरण के बीच प्रतियोगिता आयोजित की थी। इसमे महाराष्ट्र के सभी जिला विधि सेवा प्राधिकरणों में रत्नागिरी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा।
रत्नागिरी जिला विधि सेवा प्राधिकरण के सचिव एएम सावंत ने सम्मान मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि प्राधिकरण के कामों में निरंतरता और लोगों के सक्रिय सहभाग के कारण ही प्रदेश से रत्नागिरी जिला विधि सेवा प्राधिकरण का पुरस्कार के लिए चयन हो सका है। उन्होंने बताया कि विधि सेवा प्राधिकरण ने स्कूली छात्र, दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिकों के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाकर उनके कानूनी अधिकार ओर उसके इस्तेमाल के बारे मे जानकारी देने के साथ प्रभावी रूप से विधि सेवा भी मुहैया कराई गई हैं।
Created On :   16 Dec 2018 2:34 PM IST