राऊत ने किया उद्घाटन - डॉ. बाबासाहब आंबेडकर ही महिलाओं के मुक्तिदाता

राऊत ने किया उद्घाटन - डॉ. बाबासाहब आंबेडकर ही महिलाओं के मुक्तिदाता
अंतरराष्ट्रीय बुद्धिस्ट महिला परिषद राऊत ने किया उद्घाटन - डॉ. बाबासाहब आंबेडकर ही महिलाओं के मुक्तिदाता

डिजिटल डेस्क, नागपुर. महिलाओं के मुक्तिदाता डॉ. बाबासाहब आंबेडकर हैं। इसलिए महिलाओं को आंबेडकरी आंदोलन की आवाज बुलंद करने का आह्वान राज्य के ऊर्जामंत्री डॉ. नितीन राऊत ने किया है। वे दीक्षाभूमि स्थित सांस्कृतिक सभागृह में इंडियन आंबेडकराइट वुमेंस फोरम द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय बुद्धिस्ट महिला परिषद व अंतरराष्ट्रीय गोल्डन महिला पुरस्कार समारोह में बोल रहे थे। विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करने वाली महिलाओं के योगदान को याद करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। ऊर्जामंत्री ने कहा कि विश्व में सर्वप्रथम स्त्री-पुरुष समानता का संदेश तथागत गौतम बुद्ध ने दिया। 25 दिसंबर 1927 को डॉ. आंबेडकर ने ‘मनुसमृति’ का दहन कर देश की समस्त महिलाओं के उद्धार का कार्य किया। माधुरी लोखंडे की अध्यक्षता में आयोजित परिषद में प्रमुखता से भंते मैत्रेय, मंजूषा प्रदीप, डॉ. अविनाश गावंडे, पुष्पा बौद्ध, सुषमा कलमकर, भिक्खुनी सुनिती, भिक्खुनी विजया मैत्रेय उपस्थित थे। 

Created On :   27 March 2022 5:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story