- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Raut said - Ajit Pawar should apologize from Maharashtra
दैनिक भास्कर हिंदी: राऊत ने कहा- महाराष्ट्र से माफी मांगे अजित पवार, बागियों को भाजपा ने किया निष्कासित

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना के सांसद संजय राऊत ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार से माफी मांगने की मांग की है। अजित ने कहा था कि साल 2000 में तत्कालीन शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे को गिरफ्तार करने का फैसला चूक थी। इस पर शनिवार को राऊत ने कहा कि अजित ने स्वीकार किया है कि ठाकरे की गिरफ्तारी चूक थी। यदि राष्ट्रवादी कांग्रेस को इसका पश्चाताप हुआ है तो उन्हें महाराष्ट्र से माफी मांगनी चाहिए। राऊत ने कहा कि मैं अजित को शिवसेना से नहीं बल्कि महाराष्ट्र से माफी मांगने की मांग कर रहा हूं। हमारी यह राजनीतिक मांग नहीं है। राऊत ने कहा कि इतने साल बाद अजित को चुनाव के समय ही पश्चाताप हो रहा है यह मेरे लिए आश्चर्य की बात है। यदि उन्हें सचमूच में पश्चाताप हुआ तो माफी मांग लेनी चाहिए। इससे पहले अजित ने कहा था कि ठाकरे को गिरफ्तार करने का फैसला चूक थी। लेकिन कुछ लोगों की जिद के कारण ठाकरे को गिरफ्तार किया गया। अजित का इशारा राष्ट्रवादी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व तत्कालीन गृहमंत्री छगन भुजबल की ओर था।
भाजपा ने बागियों को किया निष्कासित
उधर भाजपा ने महायुति के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ बगावत करके विधानसभा चुनाव लड़ने वाले पार्टी के 9 कार्यकर्ताओं को निष्कासित कर दिया है। भाजपा ने यवतमाल स्थित दिग्रस संजय देशमुख, जलगांव स्थित पाचोरा के अमोल शिंदे, चिमूर के धनराज मुंगले, लातूर के दिलीप राजेसाहेब देशमुख, औरंगाबाद स्थित कन्नड के किशोर पवार, मूर्तिजापुर के राजकुमार नाचणे, पुणे स्थित खेड- आलंदी के अतुल देशमुख, रायगड स्थित उरण के हेश बालदी को पार्टी से निकाल दिया है। प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील के आदेश पर सभी को निष्कासित किया गया है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: चुनावों में ईवीएम खराब होने का सिलिसला आखिर कब थमेगा, राज्यसभा में राऊत का सवाल
दैनिक भास्कर हिंदी: शिवसेना को मिलना चाहिए लोकसभा में डिप्टी स्पीकर का पद: संजय राउत
दैनिक भास्कर हिंदी: बुर्के पर प्रतिबंध लगाने की मांग पर संजय राऊत का यूटर्न
दैनिक भास्कर हिंदी: संजय राउत के बिगड़े बोल, कहा- भाड़ में गया कानून, आचार संहिता को भी देख लेंगे
दैनिक भास्कर हिंदी: पॉलिटिकल ड्रामा: रामटेक में कांग्रेस उम्मीदवार का नामांकन भरवाने के बाद राऊत पहुंचे फार्म भरने