राऊत बोले - कांग्रेस की खाट बिगड़ी भी तो मैकेनिक राहुल ठीक कर देंगे, सोनिया चाहती हैं पांच साल चले गठबंधन सरकार

Raut said - Sonia and Rahul want coalition government for five years
राऊत बोले - कांग्रेस की खाट बिगड़ी भी तो मैकेनिक राहुल ठीक कर देंगे, सोनिया चाहती हैं पांच साल चले गठबंधन सरकार
राऊत बोले - कांग्रेस की खाट बिगड़ी भी तो मैकेनिक राहुल ठीक कर देंगे, सोनिया चाहती हैं पांच साल चले गठबंधन सरकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में कांग्रेस पर निशाना साधने के बाद मंगलवार को ‘सामना’ के कार्यकारी संपादक व शिवसेना सांसद संजय राऊत ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल गांधी और राकांपा अध्यक्ष शरद पवार चाहते हैं कि ठाकरे सरकार पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा करे। उन्होंने कहा कि यदि खाट में कोई चरमराहट आएगी, तो दिल्ली में इसके मैकेनिक राहुल गांधी बैठे हैं, वे सब ठीक कर देंगे। राऊत ने कहा कि मेरी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से चर्चा हुई है।

वे कांग्रेस नेताओं से मुलाकात करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का नाम लिए बगैर राऊत ने कहा कि यदि कोई राजभवन के दरवाजे पर बैठ कर सवेरे-सवेरे फिर से शपथ ग्रहण की राह देख रहा होगा, तो उसकी मंशा पूरी होने वाली नहीं हैं।

 

Created On :   16 Jun 2020 7:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story