- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पीएम के न आने पर महा आघाडी नाराज,...
पीएम के न आने पर महा आघाडी नाराज, राऊत बोले - महाराष्ट्र में मजबूत सरकार, इसलिए नहीं आए मोदी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चक्रवात प्रभावित महाराष्ट्र का दौरा न करने और केवल गुजरात जाने की सत्ताधारी महा विकास आघाडी ने आलोचना की है। शिवसेना सांसद संजय राऊत ने कहा कि प्रधानमंत्री को लगा होगा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सभी संकटों से मुकाबला करने में समर्थ हैं। राज्य की महाविकास आघाड़ी की मजबूत सरकार है। इसलिए उन्होंने कमजोर सरकार वाले गुजरात में दौरा किया। बुधवार को पत्रकारों से बातचीत मेंराऊत ने कहा कि प्रधानमंत्री को विश्वास हो गया होगा कि मुख्यमंत्री ठाकरे सभी संकटों का अपने बल बुते सामना करने में सक्षम हैं। शायद इसलिए वे महाराष्ट्र के दौरे पर नहीं आए।राऊत ने कहा कि चक्रवाती तूफान के बाद प्रधानमंत्री के किसी राज्य के हवाई सर्वेक्षण को बुरी नजर से नहीं देखा जाना चाहिए। मुझेप्रधानमंत्री के अपने गृह प्रदेश में जाने पर टिप्पणी नहीं करनी है। गुजरात में तूफान से ज्यादा नुकसान हुआ है लेकिन महाराष्ट्र में भी उतनी ही क्षति हुई है।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने इस बात के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि आलोचना कि वे चक्रवात प्रभावित गुजरात का दौरा कर रहे पर महाराष्ट्र का नहीं जबकि महाराष्ट्र में भी तूफान से नुकसान हुआ है। राकांपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि प्रधानमंत्री इस तरह का भेदभाव क्यों कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तूफान से गुजरात की तरह महाराष्ट्र को भी नुकसान पहुंचा है। मलिक ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे नुकसान का जायजा ले रहे हैं जल्द ही मदद घोषित की जाएगी।
पाटील ने शुरु किया ज्योतिष का धंधाः संजय राऊत
शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील के लोकसभा चुनाव होने पर मोदी सरकार को 400 से ज्यादा सीटें मिलने वाले बयान पर निशाना साधा है।राऊत ने कहा कि पाटील ने ज्योतिष का व्यवसाय शुरू किया है। उन्होंने कोरोना संकट में राजनीतिक भविष्यवाणी करने की बजाय लोगों का भविष्य बनाने का प्रयास करना चाहिए। राऊत ने कहा कि भाजपा को देश में लोकसभा की 400-500 सीटें मिल सकती हैं। भाजपा विश्व भर की सभी संसद की सीटें जीत सकती है। इससे पहले मंगलवार को पाटील ने कहा था कि लोकसभा का कल चुनाव करा लीजिए। मोदी 400 से अधिक सीटें जीत जाएंगे।
Created On :   19 May 2021 8:25 PM IST