- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Raut said that Shiv Sena will belong to CM, Party will gather majority
दैनिक भास्कर हिंदी: राऊत फिर बोले शिवसेना का ही होगा सीएम, जुटा लेंगे बहुमत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर सत्ताधारी भाजपा और शिवसेना के बीच गतिरोध कायम है। शुक्रवार को शिवसेना सांसद संजय राऊत ने कहा कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री शिवसेना का होगा। अगर शिवसेना ने ठान लिया तो महाराष्ट्र में स्थिर सरकार देने के लिए पार्टी आवश्यक बहुमत जुटा सकती है। राऊत ने भाजपा को चेताते हुए कहा कि जिनके पास बहुमत नहीं है, वह सरकार बनाने का दावा पेश करने का साहस न करे। नहीं तो बहुत फजीहत हो जाएगी। शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में राऊत ने कहा कि पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि है कि राज्य में मुख्यमंत्री शिवसेना का होगा तो आप लिखकर रख लीजिए कि प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा। बिना भाजपा की मदद के शिवसेना कैसे बहुमत जुटाएगी? इस सवाल पर राऊत ने कहा कि फिर भाजपा कैसे बहुमत जुटाएगी। राऊत ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता चाहती है कि शिवसेना का मुख्यमंत्री बने। भाजपा और शिवसेना के बीच सत्ता में भागीदारी का 50-50 का फार्मूला जनता के सामने तय हुआ था। उस फार्मूले पर अमल हो। शिवसेना और भाजपा मिलकर सरकार चलाए। यही जनता का जनादेश है। मगर इस जनादेश को कोई मानने से इंकार कर देता है तो हमारी भाजपा से चर्चा नहीं हो सकती। राऊत ने कहा कि सरकार बनाने के लिए भाजपा की ओर से शिवसेना के पास अभी तक कोई प्रस्ताव नहीं आया है। राऊत ने कहा कि 24 अक्टूबर को चुनाव परिणाम आने के बाद भाजपा का कर्तव्य था कि वे चर्चा के लिए आए। भाजपा 7 दिनों से क्या कर रही थी।
भाजपा के नेता निर्णय लेने में असफल
एक सवाल के जवाब में राऊत ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को हस्तक्षेप करने की कोई जरूरत नहीं है। शाह कह चुके हैं कि प्रदेश भाजपा के नेता निर्णय लेंगे। लेकिन प्रदेश भाजपा के नेता निर्णय लेने में असफल रहे हैं। शिवसेना की ओर से भाजपा को अल्टीमेटम देने के सवाल पर राऊत ने हाथ जोड़ लिया। राऊत ने कहा कि वे बहुत बड़े लोग हैं। हम उन्हें क्या चेतावनी दे सकते। भाजपा की ओर से शिवसेना को 16 मंत्री पद देने की खबरों पर राऊत ने कहा कि हम लोग यहां पर दुकान खोलकर नहीं बैठे हैं। हम लोग व्यापारी नहीं हैँ और हमारा नेता, राजा और कार्यकर्ता भी व्यापारी नहीं है। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की दिल्ली में पार्टी के शीर्ष नेताओं की मुलाकात के सवाल पर राऊत ने कहा कि मैं यह नहीं मानूंगा कि वे शिवसेना को समर्थन देने के संबंध में चर्चा के लिए गए हैं। राऊत ने कहा कि कांग्रेस भी नहीं चाहेगी कि महाराष्ट्र में सत्ता भाजपा के पास जाए।
शरद पवार से चर्चा का खुलासा नहीं
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात के सवाल पर राऊत ने कहा कि मैं मीडिया को क्यों बताऊं कि उनसे मेरी क्या चर्चा हुई है। मैं पवार से मुलाकात करता रहता हूं। इसको लेकर मेरी आलोचना भी होती है। लेकिन उनसे मिलने के बाद कई बातें मैं सिखता हूं। राऊत ने कहा कि रांकापा के नेता मेरी और पवार की मुलाकात से इनकार कर रहे हैं। मुझे लगता है कि उन पर विश्वास नहीं करना चाहिए। पवार से कभी-कभी प्रदेश की राजनीति के बारे में बातचीत होती रहती है। पवार महाराष्ट्र का हित चाहते हैं और हम भी महाराष्ट्र का हित चाहते हैं। लेकिन पवार से मुलाकात का राजनीतिक मतलब निकालने का कोई अर्थ नहीं है। वे देश के बहुत बड़े नेता हैं। विधानसभा चुनाव में उन्होंने अपना कद दिखा दिया है। राकांपा राज्य में मुख्य विपक्षी दल है।
3 नवंबर से मराठवाडा के दौरे पर उद्धव
इसी दौरान राऊत ने बताया कि बेमौसम बारिश के कारण फसलों का हुए नुकसान को देखने के लिए उद्धव ठाकरे 3 नवंबर को मराठवाड़ा के दौरे पर जाएंगे। राऊत ने एक ट्वीट कर भाजपा पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि ‘साहिब, मत पालिए अहंकार को इतना, वक्त के सागर में कई, सिन्कदर डूब गए।’ हालांकि राऊत ने दावा किया कि यह ट्वीट भाजपा के लिए नहीं है। उन्होंने कहा कि चाहे व्यक्तिगत जीवन हो, सामाजिक या राजनीतिक जीवन हो। अंहकार से डूबा हुआ आदमी हो, संस्था या फिर संगठन हो वह डूब जाता है। यह इतिहास रहा है। इसलिए इससे सभी को सबक लेना चाहिए।
क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स में 1,534 अंकों की बढ़त, निफ्टी 16,266 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। चीन के द्वारा बैंक रेट में कटौती के मध्य शक्तिशाली वैश्विक संकेतों के कारण देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (20 मई 2022, शुक्रवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1,534.16 अंक यानी कि 2.91% की बढ़त के साथ 54,326.39 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 456.80 अंक यानी कि 2.89% ऊपर 16,266.15 के स्तर पर बंद हुआ।
आज निफ्टी ने 9 दिनों के मूविंग एवरेज के ऊपर समाप्ति दी है जो निचले स्तरों से पुनः उछाल आ सकने के संकेत दे रहा है। मोमेन्टम इंडिकेटर एमएसीडी तथा स्टॉकस्टिक सकारात्मक क्रॉसओवर के साथ ट्रेडिंग कर रहे हैं तथा ओवेरसोल्ड जोन से रिवर्सल दिखा रहा है, जो निफ्टी में तेजी का संकेत है। इसके अतिरिक्त निफ्टी ने 9 दिनों के मूविंग एवरेज के ऊपर समाप्ति दी है जो निचले स्तरों से पुनः उछाल आने सकने के संकेत दे रहा है।
बैंक निफ्टी 960 अंको की वृद्धि के साथ 34276.40 पर बंद हुआ।इंडिया विक्स में 23.10 अंको यानी 5.94 % की कमी आयी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 48 हरे बंद हुए जो व्यापक खरीदारी दर्शाते हैं। सभी क्षेत्र विशेष में तेजी के साथ कारोबार हुआ।मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, रियलिटी सूचकांक में 2 से 3 प्रतिशत की बढ़त रही। निफ्टी के शेयरों में डॉ रेड्डी, जे एस डब्ल्यू स्टील,नेस्ले,टाटा मोटर्स, टाटा स्टील में सबसे अधिक तेज रही श्री सीमेंट, यू पी एल मात्र दो गिरने वाले शेयर रहे।
निफ्टी ने ओपन बुलिश माराबोजू बनाया है जो आनेवाले सत्र में ऊपर की चाल का संकेत है। पूरे सप्ताह के मध्य निफ्टी 15750-16410 के सीमा में ट्रेड करता रहा है,इन दोनों स्तरों को पार करने पर ही तेजी या मंदी की अगली बड़ी चाल आ सकती है। निफ्टी का सपोर्ट 16000 पर हो सकता है, ऊपर जाने पर तात्कालिक अवरोध 16410 है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 33200 एवं अवरोध 34800 है।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 773 अंक की बढ़त के साथ 53,565 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 240 अंक की तेजी के साथ 16,050 के स्तर पर खुला था।
पलक कोठारी
रिसर्च एनालिस्ट
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Resumod: आपका निजीकृत मुफ्त ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक मुफ्त रिज्यूम-बिल्डिंग टूल, जो कि हर उम्मीदवार की जरूरत है, अब Resumod.co पर उपलब्ध है। Resumod एक फ्री ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर प्रदान करता है जो लगातार नौकरी खोजने वालों के लिए रिज्यूमे बनाने के तरीके को बेहतर बनाता है। हमने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर निःशुल्क टूल लॉन्च किया है। नीचे विवरण है|
प्रमाणित रिज्यूम बिल्डर - अपॉइंटमेंट सुरक्षित करने की अधिक संभावना के लिए
आप आसान फ़ॉर्मेटिंग और वर्तनी-जांच जैसी उन्नत सुविधाओं से बायोडेटा बना सकते हैं। इस अनुकूलित ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर का उपयोग करें जो एक अच्छा पहला प्रभाव बनाने पर केंद्रित है। हमारे टूल ने किसी को भी नौकरी-योग्य रिज्यूमे बनाने में मदद करने की क्षमता के लिए बहुत प्रशंसा हासिल की है जो आपको रोजगार दिलाएगा।
अब, आप बिना किसी अतिरिक्त सिरदर्द के उच्च गुणवत्ता वाला रिज्यूमे बना सकते हैं| हमारा ऑनलाइन बिल्डर आपको फ़ॉर्मेटिंग की परवाह किए बिना सर्वश्रेष्ठ रिज्यूमे बनाने की अनुमति देता है। अभी, प्रभावी कवर लेटर तक पहुंच प्राप्त करें और एक नए रेज़्यूमे के पूरक के लिए उनका उपयोग करें।हमारे फ्री रेज़्यूमे बिल्डर के साथ, आप सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। देश भर के नौकरी चाहने वालों ने कहा है कि फ्री रेज़्यूमे बिल्डर विभिन्न पदों के लिए रेज़्यूमे और कवर लेटर बनाना आसान बनाता है।
आपके पास एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल उपलब्ध हो सकती है, लेकिन आपके CV में सभी विवरणों का उल्लेख होना चाहिए| यह टूल आपको अपने लिंक्डइन प्रोफाइल से अपनी सारी जानकारी को तुरंत निकालने की अनुमति देता है, जिससे आपको इसे फिर से टाइप करने से बचाया जा सकता है। हमारे टूल से रिज्यूमे में कुछ परिवर्तन करें, और आपका रेज़्यूमे मिनटों में तैयार हो जाएगा!
हमारा रिज्यूम बिल्डर दूसरों से बेहतर कैसे है?
Resumod आपको ऐसे टूल देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है जो आपकी नौकरी की खोज को वास्तव में प्रतिस्पर्धी बना देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हायरिंग प्रक्रिया के दौरान आपका CV चमकता रहे।
1. पेशेवर CV टेम्पलेट उपलब्ध हैं
Resumod आपको interview कॉल प्राप्त करने में आपकी सहायता के लिए रेज़्यूमॉड आपको कई रंग संयोजनों में दस सर्वश्रेष्ठ टेम्पलेट प्रदान करता है। बस अपनी जानकारी भरें और जादू होने की प्रतीक्षा करें!
2. विशेषज्ञों से सुझाव उपलब्ध है|
अपने रिज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए, हमने 150,000 से अधिक बुलेट पॉइंट और 5000 से अधिक कौशल सुझाव प्रदान किए हैं।
3. लिंक्डइन प्रोफाइल को रिज्यूमे में बदलना
क्या होगा यदि आपके पास बायोडाटा नहीं है? चिंता मत करो। बस अपना लिंक्डइन डाउनलोड करें, पीडीएफ बनाएं और एक नया रिज्यूमे बनाने के लिए इसे हमारे बिल्डर को सबमिट करें। कुछ ही मिनटों में, आप हमारे ऑनलाइन रेज़्यूमे बिल्डर का उपयोग करके एक शानदार, आधुनिक CV बना सकते हैं।
4. टेम्प्लेट जिन्हें एचआर द्वारा अनुमोदित किया गया है
टेम्प्लेट दिखने में आकर्षक हैं और नए जमाने के मानव संसाधन पेशेवरों द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। बस पीडीएफ को संपादित करें और इसे सेव करें।
5. बहु-प्रारूप डाउनलोड और वितरित करें
अपना रिज्यूमे पीडीएफ या एमएस वर्ड फॉर्मेट में डाउनलोड करें, या अपने रिज्यूमे का एक स्थायी लिंक प्राप्त करें जिसे आप साझा कर सकते हैं।
Resumod के विषय में
"Resumod" वेबसाइट पर 55,000 उपयोगकर्ता हैं।अब हमारे पास दस से अधिक आकर्षक शैलियाँ हैं, जो उपभोक्ताओं को नौकरी के बाजार में बढ़त देने के साथ-साथ उनके रिज्यूमे का निर्माण करने का एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।
हम 2022 तक प्रति दिन लगभग 100 पंजीकरण और प्रति दिन 300 से अधिक डाउनलोड तक पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, हम नौकरी चाहने वालों को सर्वश्रेष्ठ करियर बनाने में सहायता करने के लिए अतिरिक्त टूल प्रदान करने के लिए रिज्यूम के प्लेटफॉर्म में स्मार्ट सुविधाओं और प्रगति को भी शामिल कर रहे हैं।
Resumod न केवल नौकरी चाहने वालों को उनके रेज़्यूमे के साथ सहायता करता है बल्कि उन्हें अपने करियर के अगले स्तर पर भी ले जाता है। इसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त नौकरी खोजने में सहायता करना है।
Resumod रिज्यूमे मेकर का उपयोग करने के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि नौकरियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए टेम्पलेट हैं। आपके पास विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक रेज़्यूमे टेम्प्लेट तक पहुंच होगी। आधुनिक और पेशेवर टेम्पलेट आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाए जा सकते हैं।
###
हमारा सर्वश्रेष्ठ नि:शुल्क ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर विभिन्न प्रकार के टेम्प्लेट प्रदान करता है जिन्हें आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया जा सकता है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र: सीएम की कुर्सी की खींचतान के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मिले शिवसेना नेता संजय राउत
दैनिक भास्कर हिंदी: शिवसेना के संजय राउत बोले- महाराष्ट्र की कुंडली तो हम ही बनाएंगे
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र: संजय राउत बोले- महाराष्ट्र में कोई दुष्यंत नहीं है जिसके पिता जेल में हों
दैनिक भास्कर हिंदी: शेर के गले में घड़ी, पंजे में कमल, राउत ने शेयर किया कार्टून, जानें क्या है इसके मायने
दैनिक भास्कर हिंदी: राऊत ने कहा- महाराष्ट्र से माफी मांगे अजित पवार, बागियों को भाजपा ने किया निष्कासित