कंगना पर नरम पड़े राऊत के तेवर, प्रताप सरनाईक बोले - महाराष्ट्र की अस्मिता के लिए जेल जाने तैयार

Rauts attitude softened on Kangana, Sarnaik said - ready to go to jail
कंगना पर नरम पड़े राऊत के तेवर, प्रताप सरनाईक बोले - महाराष्ट्र की अस्मिता के लिए जेल जाने तैयार
कंगना पर नरम पड़े राऊत के तेवर, प्रताप सरनाईक बोले - महाराष्ट्र की अस्मिता के लिए जेल जाने तैयार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत से उलझे संजय राऊत के तेवर शनिवार को अचानक नरम पड़ गए। उन्होंने कहा कि अभिनेत्री कंगना से उनकी कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है, लेकिन मुंबई या महाराष्ट्र का अपमान सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, अब यह विषय खत्म हो जाना चाहिए। पिछले दो-तीन दिनों से शिवसेना सांसद संजय राउत और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के बीच ट्वीटर पर खूब विवाद हुआ। शिवसेना ने कंगना के खिलाफ प्रदर्शन भी किया। कंगना की तस्वीरों पर जूते-चप्पल मारे गए। कंगना को धमकी दी गई कि वह मुंबई आकर दिखाएं।

Created On :   6 Sept 2020 2:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story