- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- सोमाढ़ाना के जंगलों में मिली कच्ची...
सोमाढ़ाना के जंगलों में मिली कच्ची शराब की भट्टियां

डिजिटल डेस्क छिन्दवाड़ा। नगरनिगम से लगे क्षेत्र सोमाढ़ाना के जंगलों में कच्ची शराब की भट्टियां संचालित की जा रही थी। आबकारी के अमले ने दलबल के साथ सोमवार को जंगलों में कई स्थानों पर दबिश दी। इस दौरान टीम को शराब की भट्टियों मिली जिसमें कच्ची शराब बनाई जा रही थी। होली के त्यौहार को देखते हुए कलेक्टर जेके जैन के निर्देश पर आबकारी अमला जिले भर में ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रहा है। पांढुर्ना और चौरई के आबकारी अमले के बाद सोमवार को शहर के आबकारी अमले ने समीपस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यवाही की है। सोमढ़ाना, सालीवाड़ा, रोहना और गंगई के जंगल एक बार फिर शराब तस्करों के चंगुल में आ गये। डीईओ दीपम रायचुरा के मार्गदर्शन में इन चारों गांव के जंगल में पहुंचे आबकारी अमले को कई स्थानों पर शराब की भट्टियां मिली। सोमढ़ाना और सालीवाड़ा के जंगल में 2-2 शराब भट्टियां मिली। जबकि रोहना के जंगल में एक जगह से बड़ी मात्रा में लाहन मिला। गंगई में जंगल के बीच छिपाकर रखी गयी 60 लीटर हाथ भट्टी शराब बरामद की गई। गंगई के जंगल में एक जगह शराब भट्टी चालू मिली और नाले किनारे ड्रमों से लाहन बरामद किया गया। इस कार्यवाही में कुल 25 सौ किलो महुआ लाहन और 60 लीटर हाथभट्टी शराब बरामद कर 8 अज्ञात लोगों पर प्रकरण दर्ज किए गए। इस दौरान एडीईओ अमिताभ त्रिपाठी और बीएल उईके सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
बेशकीमती सागौन से बन रही शराब
- शहर से लगे सोमाढ़ाना, सालीवाड़ा, रोहना तथा गंगई क्षेत्र में कच्ची शराब का कारोबार लंबे समय से संचालित होते आ रहा है। समय-समय पर आबकारी अमला कार्रवाई कर अंकुश लगाने का कार्य करता है लेकिन ग्रामीण फिर इस कार्य में लग जाते है। इस दौरान ग्रामीण शराब बनाने के लिए जिस भट्टी को लगाते है उसमें बेशकीमती सागौन जलाया जा रहा है। आबकारी टीम ने जिन शराब भट्टियों पर दबिश दी वहां पर टीम को सागौन जलता मिला है। सूत्रों की माने तो बड़ी आसानी से तस्कर आसपास के जंगलों के सागौन की कटाई कर रहे है जो भट्टियों में जलाया जा रहा है लेकिन वन अमला कुंभकर्णी नींद सो रहा है।
- जारी रहेगा अभियान
आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब निर्माण तथा ब्रिकी को लेकर विशेष अभियान छेड़ा है। प्रत्येक वृत्त में आबकारी अधिकारी दीपम रायचुरा ने टीम का गठन किया है जो लगातार क्षेत्र में सर्चिंग करेगी। होली त्यौहार को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में कच्ची शराब का निर्माण अधिक होता है जिसकों लेकर अमला ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष जांच अभियान चला रहा है। आबकारी अधिकारी दीपम रायचुरा ने बताया कि विशेष टीम का गठन कर लगातार जांच की जा रही है। यह अभियान होली तक विशेष रूप से संचालित रहेगा।
Created On :   27 Feb 2018 1:42 PM IST