- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- दवा कंपनी से 1.10 लाख का कच्चा माल...
दवा कंपनी से 1.10 लाख का कच्चा माल चोरी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। लकड़गंज क्षेत्र में एक दवा कंपनी से कच्चा माल चुराने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों में दवा कंपनी के 4 नौकर और एक कबाड़ी शामिल हैं। आरोपियों से पुलिस ने करीब 1 लाख 10 हजार रुपए का माल जब्त किया है। लकड़गंज के थानेदार नरेंद्र हिवरे के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई।
प्रबंधक ने जताया था संदेह
पुलिस के अनुसार प्लॉट नं.-46, शाम धाम अपार्टमेंट, गरोबा मैदान में ऐडराइट फार्मास्यूटिकल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है। कंपनी में मुरलीनंदन नगर, नंदनवन निवासी दिनेश राधेश्याम अग्रवाल (45) प्रबंधक हैं। उन्होंने लकड़गंज थाने में कंपनी से कच्चा माल चोरी होने की शिकायत 6 सितंबर 2020 को दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोपी पवन लाला शर्मा (19), प्लॉट नं.-185, लोहा मार्केट, घास बाजार, लकड़गंज, नयन धनराज चिमूरकर (19), दर्शन कॉलोनी, नंदनवन, सुरेंद्र लंकेश्वर गजभिये (32), खौरी तायगांव, सौंसर, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश, प्रवीण चंद्रमणि कापसे (28), टेकड़ीवाड़ी, खडगांव रोड, वाड़ी निवासी पर संदेह जाहिर किया था। यह चारों उक्त कंपनी में नौकरी करते हैं।
दिनेश अग्रवाल ने शिकायत में पुलिस को बताया कि, यह कंपनी संजय कुकरेजा की है, जो दवा बनाती है। इस कंपनी में पवन, नयन, सुरेंद्र और प्रवीण करीब 4 साल से कार्यरत हैं। उन्हें संदेह है कि, इन चारों ने एकजुट होकर कंपनी से प्लास्टिक की बोतलें तैयार करने के लिए लगने वाले दाने (कच्चा माल मटेरियल) करीब 1500 किग्रा माल चुराया है। इस माल की कीमत करीब 1 लाख 10 हजार रुपए है।
रिमांड में स्वीकारी चोरी की बात
लकड़गंज पुलिस ने शक के आधार पर पवन शर्मा और नयन चिमूरकर को 7 सितंबर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने सच उगल दिया। दोनों ने पुलिस को बताया कि, उन्होंने यह कार्य कंपनी के नौकर सुरेंद्र गजभिये और प्रवीण कापसे के साथ मिलकर किया है। पुलिस ने सुरेंद्र और प्रवीण को 9 सितंबर को धर-दबोचा। चारों को न्यायालय में पेश किया गया। दो दिन की रिमांड में चारों आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने कंपनी से कच्चा माल चुराया और माल ओमनी कार में ले जाने की बात कबूल की।
फुटेज में दिखाई दिए माल लादते हुए
पुलिस ने कंपनी से माल लादते समय का सीसीटीवी फुटेज पहले ही जब्त कर लिया था। इसके आधार पर पुलिस चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने कच्चा माल सुदेश उर्फ बबलू कबाड़ी गुरुजी जयदेवप्रसाद शाहू, मिनीमाता नगर, भंडारा रोड, कलमना निवासी को बेचने भी स्वीकार की। इसके आधार पर पुलिस ने बबलू कबाड़ी को भी गिरफ्तार किया है। फिलहाल चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
Created On :   13 Sept 2020 3:57 PM IST