- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बंद हो गए बिना चिप के ATM कार्ड, अब...
बंद हो गए बिना चिप के ATM कार्ड, अब ग्राहक काट रहे हैं बैंकों के चक्कर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रिजर्व बैंक की घोषणा के अनुसार 1 जनवरी 2019 से सभी बैंकों के पुराने एटीएम कार्ड, जिनमें चिप नहीं लगी है वे बंद हो गए हैं। इसके बदले सभी बैंकों को पुराने एटीएम कार्ड के बदले चिपवाले एटीएम कार्ड देने के आदेश आरबीआई ने दिए थे, लेकिन जनवरी माह के 14 दिन बीत जाने के बाद भी अधिकांश ग्राहकों को नए एटीएम नहीं मिले हैं। वहीं पुराने एटीएम बंद कर दिए गए हैं, जिससे ग्राहकों को एटीएम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अब भी कई लोग एटीएम से वंचित हैं। एटीएम बंद होने के कारण लोगों को पैसा निकालने के लिए बैंकों में लंबी-लंबी कतार लगानी पड़ रही है।
कई बैंकों में नहीं हैं एटीएम
बहुत से बैंकों में चिप वाले एटीएम उपलब्ध नहीं हैं। इलाहाबाद बैंक के ग्राहकों को चिप वाले एटीएम नहीं मिले हैं। बैंक की शाखाओं में एक फाॅर्म भरवाकर पुराना एटीएम जमा किया जा रहा है और कहा जा रहा है कि नया एटीएम कार्ड आने पर सूचित किया जाएगा। यही हाल बैंक ऑफ महाराष्ट्र, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया के भी हैं।
आरबीआई ने दिए थे आदेश
आरबीआई की गाइडलाइन के मुताबिक ईएमवी (यूरोप मास्टरकार्ड वीजा) चिप वाले कार्ड ही चलेंगे। पुराने स्ट्रिप वाले कार्ड में धोखाधड़ी की अधिक आशंका थी, इसलिए आरबीआई ने सभी बैंकों को इन्हें बदलने के दिशा-निर्देश जारी किए थे।
एसबीआई कुरियर से भेज रहा कार्ड
जब से पुराने एटीएम बदलकर नए एटीएम देने के आदेश आए तभी से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने सभी ग्राहकों को कुरियर के माध्यम से एटीएम भेजने शुरू कर दिए थे। शहर में स्टेट बैंक के अधिकांश खाताधारकों को दिसंबर माह में ही चिप वाले एटीएम मिल गए थे। वहीं पंजाब नेशनल बैंक ने भी अपने ग्राहकों से एक फाॅर्म भरवाकर एटीएम पोस्ट से भेजे। अब भी बैंक अपने ग्राहकों को हाथों-हाथ एटीएम दे रहे हैं।
Created On :   15 Jan 2019 5:54 PM IST