- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नहीं होंगे बी.काम फाइनल के...
नहीं होंगे बी.काम फाइनल के रि-एग्जाम, फिर भी मिलेंगे नंबर

डिजिटल डेस्क,नागपुर । राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय द्वारा 10 अप्रैल को लिए गए बी.कॉम अंतिम वर्ष के फायनांशियल अकाउंटेंसी विषय के पेपर में 60 अंकों के प्रश्न गलत होने का मामला बीते दिनों खूब उछला। इस मामले में हल निकालने के लिए विवि द्वारा गठित समिति ने गुरुवार को अपनी सिफारिशें यूनिवर्सिटी को सौंपी हैं, जिनका लागू होना तय माना जा रहा है।
मिलेंगे कुछ ही नंबर
समिति ने प्रश्नपत्र की पड़ताल करके यह पाया कि तीन प्रश्नों में से दो प्रश्न 2-सी और 3-सी में वाकई यूनिवर्सिटी से गलती हुई है। ऐसे में जिन विद्यार्थियों ने इन प्रश्नों का हल करने का प्रयास भी किया होगा, उन्हें कुछ न कुछ नंबर जरूर दिए जाएंगे, ताकि उनका परीक्षा परिणाम न बिगड़े। विश्वविद्यालय जल्द ही एक विशेषज्ञ से पेपर हल करवाकर मॉडल आंसरशीट तैयार करेगा। इसके आधार पर आगे मूल्यांकन किया जाएगा।
छात्रों के हित में सिफारिश
परीक्षा नियंत्रक डॉ.नीरज खटी के अनुसार, विद्यार्थियों के हित को देखते हुए विवि यह सिफारिशें लागू करने का रहा है। इसमें फिर से परीक्षा लेने का प्रश्न ही उत्पन्न नहीं होता। बता दें दैनिक भास्कर द्वारा यह मुद्दा प्रकाश में लाने के बाद विद्यार्थियों ने बीते दिनों यूनिवर्सिटी के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया था। बी.कॉम की परीक्षा में हुई इस गड़बडी के कारण अंतिम वर्ष के करीब 9 हजार विद्यार्थी प्रभावित हो रहे थे। इस मामले में विद्यार्थियों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए यूनिवर्सिटी ने बी.कॉम की विशेषज्ञ समिति गठित करने का निर्णय लिया था। समिति की यह सिफारिशें जल्द ही लागू करने की जानकारी परीक्षा नियंत्रक ने दी है।
छात्रों ने की थी ये मांग
उल्लेखनीय है कि बी.काम अंतिम वर्ष फायनांशियल अकाउंटेंसी सबजेक्ट में हुई गड़बड़ी के बाद स्टूडेंट्स के प्रतिनिधिमंडल ने भी एग्जाम में गड़बड़ी होने के लिए यूनिवर्सिटी को जिम्मेदार ठहराते हुए छात्रों के हित में निर्णय लेेने की मांग की थी। छात्रों की मांगों को गंभीरता से लिया गया है।
Created On :   20 April 2018 1:34 PM IST