राज्यसभा के कामकाज पर हर हफ्ते जारी हुईं दो से ज्यादा प्रेस विज्ञप्तियां

Reach increased to People - more than two press releases issued every week on the working of Rajya Sabha
राज्यसभा के कामकाज पर हर हफ्ते जारी हुईं दो से ज्यादा प्रेस विज्ञप्तियां
लोगों तक पहुंच बढ़ी राज्यसभा के कामकाज पर हर हफ्ते जारी हुईं दो से ज्यादा प्रेस विज्ञप्तियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राज्यसभा में विधायी कामकाज की बात हो या फिर संसदीय समिति की बैठकों में सदस्यों (सांसदों) की उपस्थिति का मसला, सभापति एम वेंकैया नायडू के कार्यकाल में इसमें प्रभावी सुधार हुआ है। उनके अब तक के कार्यकाल (चार वर्ष) के दौरान राज्यसभा ने मीडिया के माध्यम से लोगों तक अपनी पहुंच चार गुना से ज्यादा बढ़ाई है। राज्यसभा महासचिव डॉ पीपीके रामाचार्युलु ने इस संबंध में सभापति वेंकैया नायडू को एक रिपोर्ट सौंपी है। इस रिपोर्ट के मुताबिक नायडू के अगस्त 2017 में राज्यसभा के सभापति के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद से सदन और सचिवालय के कामकाज को लेकर अब तक कुल 491 प्रेस विज्ञप्तियां जारी हुई हैं। इस दौरान सचिवालय की मीडिया इकाई ने जहां 263 विज्ञप्तियां जारी कीं तो सभापति कार्यालय ने पिछले चार वर्षों के दौरान 228 विज्ञप्तियां जारी की है। यह विज्ञप्ति प्रति सप्ताह दो से अधिक (2.36) है। वर्ष 2012-17 के दौरान कुल 135 प्रेस विज्ञप्तियां जारी हुई थी जो प्रति सप्ताह 0.519 थी। रामाचार्युलु ने बताया कि संचार के मामले में यह वृद्धि सभापति नायडू के इस दृढ़ निश्चय का परिणाम है कि संसद आखिरकार देश की जनता के प्रति उत्तरदायी है। जनता को यह जानकारी होनी चाहिए के सांसद सदन में किस तरह काम कर रहे हैं।

Created On :   27 Oct 2021 8:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story