स्कूलों में शुरू होगा ‘रीडिंग वीक’, 9 से 15 सितंबर तक होंगे कई एक्टिविटीज

Reading week will start in schools, many activities 9 to 15 september
स्कूलों में शुरू होगा ‘रीडिंग वीक’, 9 से 15 सितंबर तक होंगे कई एक्टिविटीज
स्कूलों में शुरू होगा ‘रीडिंग वीक’, 9 से 15 सितंबर तक होंगे कई एक्टिविटीज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। किताबें पढ़ने का माहाैल अब कम हाे गया है। बच्चे किताबाें से ज्यादा वक्त माेबाइल फोन और लैपटॉप पर बिताते हैं। इससे न सिर्फ बच्चों की इमेजिनेशन पॉवर कमजोर हो रही है, बल्कि मोबाइल स्क्रीन का ओवर एक्सपोजर बच्चों की आंखों को भी खराब कर रहा है। इन्हीं सब को देखते हुए सीबीएसई समय-समय पर बच्चों में रीडिंग हैबिट को बढ़ावा देने के लिए तरह-तरह के इनीशिएटिव करता रहता है। इसी श्रृंखला में सीबीएसई इस बार 9 से 15 सितंबर के बीच ‘रीडिंग वीक’ सेलिब्रेट करने जा रहा है। ऐसे में शहर में सीबीएसई से संबद्ध सभी स्कूलाें में तरह-तरह की एक्टिविटीज की जाएंगी, जिसमें बच्चे अलग-अलग ढंग से किताबों से जुड़ सकेंगे। सीबीएसई ने स्कूलों को कुछ एक्टिविटीज का सुझाव भी दिया है, ताकि रीडिंग वीक के नाम पर एसेम्बली में रोज एक कहानी पढ़ने के साथ यह वीक कोई खानापूर्ति तक न रह जाए।

लंच बेंच बडीज बनाए जाएंगे, जिसमें स्टूडेंट्स लंच के समय क्लास रूम में या किसी दूसरे शांत एरिया में साथ बैठकर किताब पर बात कर सकें। रीडिंग ऑवर सेशन आयोजित होगा, जिसमें किसी ऑथर का लेक्चर आयोजित कर सकते हैं।  क्लास रूम रीडिंग कॉर्नर बनाए जाएंगे। हर क्लास में उस उम्र के बच्चों के हिसाब से लाइब्रेरी बनाएं, जिसमें बच्चों की किताबें हों। लिटफेस्ट किया जाएगा। यह लिट्रेचर फेस्टिवल होगा, जिसमें अलग-अलग किरदार एक-दूसरे से इंटरैक्ट करेंगे। रीडिंग अपॉइंटमेंट ऐट माय चाइल्ड्स स्कूल होगा। इसमें इच्छुक अभिभावक स्कूल में आकर मिस्ट्री रीडर बनें। रीड-अ-थॉन- स्कूल में सबसे तेज किताब पढ़ने वाले बच्चे को ढूंढ़ने के लिए। 

21 स्कूलों के 160 स्टूडेंट्स शामिल
सीपी एंड बेरार एजुकेशन सोसायटी के प्रहार मिलिटरी स्कूल और रोटरी क्लब नागपुर साउथ की ओर से इको-फ्रेंडली गणेश मेकिंग कार्यशाला के पुरस्कार वितरण का आयोजन  रवि नगर स्थित प्रहार मिलिटरी स्कूल में किया गया। कार्यशाला में शहर के 21 स्कूलों के 160 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाते हुए इको-फ्रेंडली गणेश बनाए और पुरस्कार जीते। पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारंभ भारतमाता के पूजन से किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रहार समाज जागृति संस्था की अध्यक्ष शमा देशपांडे, संस्था की ट्रस्टी फ्लाइट लेफ्टिनेंट शिवाली देशपांडे, रोटरी क्लब नागपुर साउथ के पूर्व अध्यक्ष मिलिंद पाठक, शाला की मुख्याध्यापिका शुभा मोहगांवकर, सतीश रायपुरे, नरेन्द्र जोग आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में धनंजय पाठक का योगदान रहा। पुरस्कार वितरण मूर्तिकार प्रशांत अत्रे, शमा देशपांडे और मिलिंद पाठक द्वारा किया गया।

ये रहे विजेता 
ग्रुप सी- ध्रुव गवली, ईशान उके, मृगंक काकडे, अथर्व पटेल, विराज वैद्य, सार्थक अतरम 
ग्रुप बी- आदित्य कुलश्रेष्ठ, अथर्व ठाकरे, पुष्कर मेश्राम, अमन गांधी, निहाल ठाकरे, रूदानी वर्मा, ऋुतुजा मडावी
ग्रुप ए- उज्वल दाभाने, रेहांश रामटेककर, निर्भय कुंभारे, मुस्कान बोरकर, अंश पहाड़े, श्लोक जायस्वाल, हिमेश गायकवाड़
स्पेशल प्राइज- प्रीति भड़, साहिल टेंबले, अक्षय चौधरी, चेतना घोखे

Created On :   5 Sept 2019 2:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story