लगातार बारिश से सैकड़ों हेक्टेयर फसल बर्बाद

Ready crops submerged in water - Hundreds of hectares of crop ruined by continuous rain
लगातार बारिश से सैकड़ों हेक्टेयर फसल बर्बाद
तैयार फसलें पानी में डूबीं लगातार बारिश से सैकड़ों हेक्टेयर फसल बर्बाद

डिजिटल डेस्क, आर्णी। सितंबर के आखरी सप्ताह में आए चक्रवाती तूफान गुलाब का काफी असर तहसील में दिखाई दे रहा है। बारिश के रुकने को अब सप्ताह बीत गया है। लेकिन लगातार अतिवृष्टि से हुए तबाही के निशान आज भी जगह-जगह दिखाई दे रहे हैं। कपास के पौधों में लगा कपास पौधों पर ही सड़ गया है। सोयाबीन अंकुरित हो गया है। दोनों प्रमुख फसलें हाथ से निकलने से किसान चिंता में डूब गए हैं। तहसील के ग्राम कोपरा में नाले में आई बाढ़ ने परिसर के सैकड़ों हेक्टेयर पर खड़ी फसल को नुकसान पहुंचाया है। जिसमें ग्राम कोपरा के किसान तुलसीराम कुड़वे, महादेव कुडवे, गोपाल ढोले, हिम्मत शेलके, सुरेश थरगडे, संदीप थरगडे, पांडुरंग सावले समेत अनेक किसानों के खेत में नुकसान हुआ है। महिला किसान पंचफुला शिंदे के खेत में तीन एकड़ पर की फसल बर्बाद हो गई है। जिला प्रशासन समेत जनप्रतिनिधियों व्दारा भी किसानों की ओर अनदेखी करने के आरोप लग रहे है। नुकसान हुए क्षेत्र का तुरंत सर्वेक्षण कर मुआवजा दिए जाने की मांग किसानों ने की है।

Created On :   5 Oct 2021 6:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story