- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- ओमिक्रॉन को हराना है, अत्याधुनिक...
ओमिक्रॉन को हराना है, अत्याधुनिक कोविड अस्पताल और ऑक्सीजन प्लांट भी तैयार
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोविड का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन के भारत में दस्तक देने पर महानगर पालिका सतर्क हो गई है। संभावित खतरे से निपटने के लिए पूर्व तैयारी शुरू का दी गई है। दूसरी लहर में मरीजों के जो हाल हुए, उससे सबक लेकर अभी से अतिरिक्त बेड, औषधि, ऑक्सीजन उत्पादन, क्वारेंटाइन सेंटर की व्यवस्था की जा रही है। आबाजी थत्ते सेवा व अनुसंधान संस्था की ओर से संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं। डॉक्टर, अन्य कर्मचारी तथा औषधि मनपा द्वारा आपूर्ति की जाएगी। महापौर दयाशंकर तिवारी ने शनिवार को रातुम विद्यापीठ कोविड अस्पताल को भेंट देकर व्यवस्था का िनरीक्षण किया। इस अवसर पर विद्यापीठ के प्र-कुलगुरु संजय दुधे, मनपा उपायुक्त मिलिंद मेश्राम, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय चिलकर, डॉ. शुभम मनगटे आदि उपस्थित थे।
सरकारी अस्पतालों में 450 बेड : मेडिकल कॉलेज अस्पताल, मेयाे तथा एम्स में 450 बेड कोविड मरीजों के लिए आरक्षित हैं। मेडिकल, मेयो तथा एम्स के बेड भरने पर रातुम में तैयार किए गए कोविड अस्पताल में मरीजों को भरती किया जाएगा।
ऑक्सीजन प्लांट तैयार
मनपा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय चिलकर ने बताया कि कोविड मरीजों के लिए बेड उपलब्ध किए गए हैं। सभी मनपा अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट बनकर तैयार हैं। पांचपावली सूतिका गृह छोड़ अन्य सभी जगह हवा से ऑक्सीजन उत्पादन करने वाले प्लांट लगाए गए हैं। पांचपावली सूतिका गृह में लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है।
रातुम में ऐसे रहेगी व्यवस्था
रातुम नागपुर विद्यापीठ कोविड अस्पताल में 199 बेड का वर्गीकरण किया गया है। नवजात शिशुओं के लिए 20 बेड, 15 वर्ष आयु वर्ग के लिए 30 बेड, 50 ऑक्सीजन बेड व अन्य 99 बेड सामान्य रखे गए हैं। बच्चों को खेलने के लिए अलग से जगह रखी गई है। पालकों के लिए प्रतीक्षागृह, डॉक्टर्स तथा अन्य कर्मचारियों को पीपीई किट व अन्य आवश्यक सुरक्षा साधनों का प्रयोग करने के लिए स्वतंत्र कक्ष बनाया गया है। हवा से ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट तथा 90 सिलेंडर की अलग से व्यवस्था की गई है।
Created On :   5 Dec 2021 4:58 PM IST