डॉ आंबेडकर प्रतिष्ठान की योजनाओं का वास्तविक लाभार्थियों को नहीं मिल रहा लाभ

डॉ आंबेडकर प्रतिष्ठान की योजनाओं का वास्तविक लाभार्थियों को नहीं मिल रहा लाभ
डॉ आंबेडकर प्रतिष्ठान की योजनाओं का वास्तविक लाभार्थियों को नहीं मिल रहा लाभ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अधीन डॉ आंबेडकर प्रतिष्ठान की ओर से अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जाती है, लेकिन संबंधित समुदाय के वास्तविक लाभार्थियों तक इन योजनाओं का लाभ नही पहुंच रहा है। डॉ आंबेडकर प्रतिष्ठान के वर्ष 2017-18 के वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2011-12 से 2016-17 तक प्रतिष्ठान की कुछ योजनाओं के तहत दी जाने वाली राशि वास्तविक लाभार्थी तक पहुंची ही नही है।

डॉ आंबेडकर प्रतिष्ठान की स्थापना का प्रमुख उद्देश बाबासाहेब डॉ आंबेडकर के विचार एवं द र्शन का प्रचार-प्रसार तथा कुछ योजनाओं का प्रबंधन करना है। इसके तहत एससी-एसटी समुदाय के कल्याण के लिए विभिन्न 13 योजनाएं चलाई रही है जिसमें डॉ आंबेडकर चिकित्सा सहायता योजना, डॉ आंबेडकर राष्ट्रीय मेधा पुरस्कार योजना (10वीं और 12वीं के लिए), एससी समुदाय के अत्याचार पीड़ितों के लिए डॉ आंबेडकर राष्ट्रीय राहत योजना भी शामिल है।

रिपोर्ट के अनुसार डॉ आंबेडकर चिकित्सा सहायता योजना के तहत वर्ष 2011-12 से 2016-17 तक प्रतिष्ठान को कुल 34 मामले प्राप्त हुए थे, लेकिन इन वर्षों के दौरान सहायता के लिए स्वीकृत अनुदान राशि का लाभार्थियों को एक पैसा भी नही दिया गया है। वहीं डॉ आंबेडकर राष्ट्रीय मेधा पुरस्कार योजना के तहत वर्ष 2011-12 से 2016-17 तक के दौरान कुल 370 मामलों को स्वीकृत किया गया था, लेकिन इन मामलों को लंबित रखा गया है और इसके लिए प्रत्येक वर्ष के लिए अलग-अलग स्वीकृत की गई ऐसी कुल 11,770,000 रुपये राशि का लाभ विद्यार्थियों तक पहुंचा ही नही।

इसी प्रकार एट्रोसिटीज पीडितों के लिए राहत योजना के तहत वर्ष 2013-14 में 35 मामलें, 2014-15 में 36 और 2015-16 में 79 मामले प्राप्त हुए थे, लेकिन पीडितों तक इस योजना के तहत एक पैसा भी नही दिया गया है। रिपोर्ट में स्पष्ट रुप से कहा गया है कि इन योजनाओं के लिए स्वीकृत राशि के उपयोग का प्रमाणपत्र प्राप्त ही नही होने से यह साफ है कि प्रतिष्ठान की तरफ से वास्तविक लाभार्थी तक सहायता का एक पैसा भी नही पहुंचा है। प्रतिष्ठान के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार प्रतिष्ठान की वार्षिक रिपोर्ट को हर साल संसद के पटल पर रखना पड़ता है। लेकिन पिछले 2 वर्षों में प्रतिष्ठान ने अपनी सालाना रिपोर्ट प्रकाशित ही नही की है।          

क्या है योजनाएं

इनमें डॉ आंबेडकर चिकित्सा सहायता योजना के तहत एससी-एसटी समुदाय के जरुरतमंद लोगों को जिनकी आय सालाना 3 लाख रुपये से कम है और वे गुर्दा, वक्ष, यकृत और कैंसर जैसी बीमारियों से पीड़ित है के इलाज के लिए सहायता प्रदान की जाती है। राष्ट्रीय मेधा पुरस्कार योजना के तहत संबंधित समुदाय के आर्थिक रुप से कमजोर और योग्य विद्यार्थियों को पुरस्कार के तौर पर एकमुश्त राशि दी जाती है। इनमें 10वीं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के बाद सर्वाधिक अंक प्राप्त करते है ऐसे छात्रों को एकमुश्त 10 हजार रुपये दिए जाते है और 12वीं में चार वर्गों कला, विज्ञान (गणित के साथ), विज्ञान (जीवविज्ञान या गणित के साथ) और वाणिज्य में योग्यता श्रेणी के प्रथम तीन स्थानों के लिए 60,000 रुपये पुरस्कार के रुप में दिए जाते हैं। वहीं एट्रोसिटीज योजना के तहत अधिकतम 8.25 लाख रुपये तक की सहायता राशि प्रत्येक पीडित को प्रदान की जाती है। 

Created On :   24 Dec 2019 9:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story