रियलिटी - कक्षाओं का कोर्स पूरा नहीं... इधर पूरे कोर्स के साथ देनी होंगी प्री-बोर्ड परीक्षाएँ

रियलिटी - कक्षाओं का कोर्स पूरा नहीं... इधर पूरे कोर्स के साथ देनी होंगी प्री-बोर्ड परीक्षाएँ
रियलिटी - कक्षाओं का कोर्स पूरा नहीं... इधर पूरे कोर्स के साथ देनी होंगी प्री-बोर्ड परीक्षाएँ

मार्च के अंतिम सप्ताह में होंगे कक्षा 10 वीं-12वीं के प्री-बोर्ड एग्जाम, शुरू हुईं तैयारियाँ
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
मार्च के अंतिम सप्ताह में माशिमं बोर्ड की कक्षा 10 वीं और 12 वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएँ होने जा रही हैं। इन परीक्षाओं में पूरा कोर्स आएगा, जबकि स्कूलों के हालात ऐसे हैं कि विद्यार्थियों के कोर्स अधूरे ही हैं। न तो विद्यार्थी ऑफलाइन कक्षाओं में उपस्थित हो रहे हैं और न ही ऑनलाइन पढ़ाई से जुड़ रहे हैं। कोविड के चलते विद्यार्थियों ने  कोचिंग कक्षाएँ भी अटेंड नहीं की हैं। ऐसे में कोर्स पूरा कराना शिक्षकों के लिए एक टास्क बना हुआ है। 
कोविड-19 के चलते सत्र 2019-20 में स्कूल बंद रहे। विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाने पर जोर दिया गया। निजी स्कूलों में तो प्रबंधन ने ऑनलाइन पढ़ाई के लिए व्यवस्थाएँ कराईं, लेकिन सरकारी स्कूलों में इस तरह की पढ़ाई न हो सकी। वजह विद्यार्थियों के पास स्मार्ट फोन न होना, इंटरनेट की कमी आदि थे। शुरूआत में कोर्स में कटौती कर परीक्षाएँ लेने का निर्णय मंडल ने लिया था, लेकिन अब उसमें बदलाव कर पूरे कोर्स के साथ प्री-बोर्ड परीक्षाएँ आयोजित कराने की बात सामने आ रही है। सरकारी स्कूलों के सूत्र बता रहे हैं कि कक्षा 10वीं और 12वीं का 50 प्रतिशत कोर्स भी पूरा नहीं हो पाया है, इसका असर विद्यार्थियों के परिणामों पर पडऩा तय माना जा रहा है।

Created On :   10 March 2021 10:07 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story