राज्य में एक दिन में हुई बिजली की रिकॉर्ड खपत

Record consumption of electricity in one day in the state
राज्य में एक दिन में हुई बिजली की रिकॉर्ड खपत
ज्यादा मांग राज्य में एक दिन में हुई बिजली की रिकॉर्ड खपत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राज्य में (मुंबई छोड़कर) बिजली की मांग लगातार बढ़ रही है। मांग के अनुरूप महावितरण बिजली आपूर्ति करने में कहीं पीछे नहीं है।  मंगलवार, 8 फरवरी को राज्य में रिकॉर्ड 23 हजार 75 मेगावॉट की खपत हुई। अब तक की यह बिजली की सबसे ज्यादा मांग है। इसके पूर्व 9 मार्च 2021 को सबसे ज्यादा  22 हजार 339 मेगावॉट बिजली का कंजम्शन हुआ था। गर्मी शुरू होने के पूर्व ही रिकॉर्ड मांग सामने आई आैर महावितरण ने इसकी आपूर्ति भी की। गर्मी बढ़ने पर बिजली की मांग और बढ़ सकती है। 

महावितरण  को महानिर्मिति से 6 हजार 874 मेगावॉट, एनटीपीसी व एनपीसीआईएल से 4 हजार 154 मेगावॉट, अदानी पॉवर, रतन इंडिया, सीजीपीएल, जेएसडब्लू, साईं वर्धा, एम्पो इन निजी प्रकल्पांें से 4 हजार 853 मेगावॉट बिजली उपलब्ध होती है। इसके अलावा नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत से सौर ऊर्जा- 2335 मेगावॉट, पवन ऊर्जा- 166 मेगावॉट व सहविद्युतनिर्मिति प्रकल्प से 1200 मेगावॉट, इस तरह कुल 3 हजार 991 मेगावॉट बिजली उपलब्ध हुई। इसी तरह कोयना, घाट घर व अन्य जलविद्युत प्रकल्पांें से 1 हजार 320 मेगावॉट बिजली उत्पादन करके आैर मुक्त उपभोक्ता व रेलवे के बिजली निर्मिति स्रोत से 1 हजार 353 मेगावॉट एवं पॉवर एक्सचेंज से 630 मेगावॉट बिजली खरीदी गई है।

मुंबई को मिलाकर बिजली की मांग   25 हजार 955 मेगावॉट रही। महावितरण ने 2 करोड़ 81 लाख उपभोक्ताओं (मुंबई छोड़कर) को 23 हजार 75 मेगावॉट बिजली की आपूर्ति की। रिकॉर्ड मांग के बावजूद कहीं पर भी लोडशेडिंग करने की नौबत नहीं आई। ऊर्जामंत्री डॉ. नितीन राऊत व ऊर्जा राज्यमंत्री प्राजक्त तनपुरे ने इसके लिए महावितरण की सराहना की है। ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव  दिनेश वाघमारे के मार्गदर्शन व महावितरण के अध्यक्ष विजय सिंघल की अगुवाई में  विविध स्रोतांे से उपलब्ध बिजली का नियोजन करके यह रिकॉर्ड मांग पूरी की गई। विद्युत इंफ्रास्ट्रक्चर के सक्षमीकरण, विस्तारीकरण, रूटीन मेंटेनंेस व दुरुस्ती के कारण महावितरण रिकॉर्ड बिजली आपूर्ति  कर सका है। 

 

Created On :   11 Feb 2022 6:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story