- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- अब ऑनलाइन होगी अतिथि शिक्षकों की...
अब ऑनलाइन होगी अतिथि शिक्षकों की भर्ती, 15 अगस्त से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। सरकारी स्कूलों में खाली पड़े पदों पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति ऑनलाइन आवेदन के जरिए होगी। लोक शिक्षण संचालनालय ने यह आदेश जारी कर दिया है। आवेदन के लिए 15 अगस्त से ऑनलाइन पंजीयन शुरू होंगे। इसके बाद 20 से 25 अगस्त तक डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन और इसके बाद 30 अगस्त को स्कूल और विषय के अनुसार अलॉटमेंट जारी हो जाएगा। अबतक अतिथि शिक्षकों की भर्ती ऑफलाइन होती थी लेकिन इस साल से भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए इसे ऑनलाइन किया गया है।
ऐसी होगी भर्ती प्रक्रिया
अतिथि शिक्षक बनने की चाह रखने वाले आवेदनकर्ता को सबसे पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद आवेदनकर्ता को हाईस्कूल और हायरसेकेंडरी स्कूल में अपने डाक्यूमेंट को सत्यापित कराना होगा। यहां से शिक्षक पात्र सूची में शामिल होने वाले आवेदकों के लिए विषयानुसार प्राथमिक, माध्यमिक, हाई और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वरीयता के आधार पर सूची जनरेट होगी। इसके आधार पर ही पदस्थापना होगी।
Created On :   3 Aug 2017 10:46 PM IST