नागपुर मनपा के अग्निशमन विभाग में भर्ती का रास्ता साफ, 670 पद हैं रिक्त

Recruitment path cleared for Nagpur fire department, 670 posts vacant
नागपुर मनपा के अग्निशमन विभाग में भर्ती का रास्ता साफ, 670 पद हैं रिक्त
नागपुर मनपा के अग्निशमन विभाग में भर्ती का रास्ता साफ, 670 पद हैं रिक्त

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नागपुर मनपा के अग्निशमन विभाग में भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है। प्रदेश सरकार की ओर से नागपुर मनपा के सेवा प्रवेश नियम में संशोधन को मंजूरी दी गई है। गुरुवार को राज्य के नगर विकास विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया। इससे अब नागपुर मनपा के प्रमुख अग्निशमन फायरमैन, अग्निशमन फायरमैन, मुख्य मेकैनिक कम ड्राइवर पद के लिए स्थानीय युवक आवेदन कर सकेंगे। गुरुवार को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री तथा नागपुर के पालक मंत्री नितीन राऊत ने यह जानकारी दी। राऊत ने नागपुर मनपा के संशोधित सेवा प्रवेश नियमों को मंजूरी के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखा था। सरकार के शासनादेश के अनुसार राज्य में तकनीकी शिक्षा परिषद के माध्यम से मंजूरी प्राप्त संस्थाओं और अखिल भारतीय स्थानीय स्वराज संस्थाओं के अग्निशमन संबंधित पाठ्यक्रम पूरा करने वाले उम्मीदवार अब नागपुर मनपा के अग्निशमन सेवा में नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे।

इसी संबंध में नागपुर मनपा ने दिसंबर 2017 में प्रस्ताव पास करके सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा था। जिसको सरकार ने अब मंजूरी दी है। अभी तक नागपुर मनपा में फायरमैन, प्रमुख फायरमैन पद के लिए मुंबई स्थित प्रदेश सरकार की राज्य अग्निशमन प्रशिक्षण केंद्र के पाठ्यक्रमों में उत्तीर्ण होना अनिवार्य था लेकिन विदर्भ के अधिकांश युवकों के लिए मुंबई में आकर पाठ्यक्रमों को पूरा करना संभव नहीं था। इस कारण नागपुर मनपा के अग्निशमन दल के लिए पात्र मानव संसाधन नहीं मिल रहे थे। लेकिन अब सरकार के सेवा नियमों में संशोधन को अनुमति देने के बाद अग्निशमन दल में पद भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। नागपुर मनपा में फिलहाल केवल 60 फायरमैन होने के कारण कर्मचारियों पर काम का बोझ था। जबकि नागपुर मनपा के अग्निशमन व आपात विभाग के 13 अग्निशमन केंद्रों के 872 पदों में से केवल 202 पद भरे गए हैं जबकि 670 पद रिक्त हैं। 

Created On :   18 March 2021 3:57 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story