शहडोल: जीपीएफ लोक अदालत में शहडोल के प्रकरणों का निराकरण आज

November 17th, 2022

डिजिटल डेस्क,शहडोल। अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सामान्य भविष्य निधि से संबंधित शिकायतों के निराकरण के लिए शिविर का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यालय में किया गया। पहले दिन उमरिया और अनूपपुर जिले के पंजीकृत शिकायतों का निराकरण किया गया। 17 नवंबर को शहडोल कोषालय से संबंधित प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा।

प्रधान महालेखाकार के निर्देश पर उमरिया, अनूपपुर एवं शहडोल के प्रकरण निराकृत करने जीपीएफ अदालत के अधिकारियों की टीम अब 18 नवम्बर तक रहेगी। कलेक्टर वंदना वैद्य ने बताया कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रकरणों का निराकरण करवाने की जानकारी दी जा रही है। शिविर में वरिष्ठ लेखा अधिकारी निधि-22, 23 बीडी टेरक, सहायक लेखा अधिकारी निधि-विविध राकेश जोनवाल, सहायक लेखा अधिकारी निधि-20 केदार मीणा, सहायक पर्यवेक्षक निधि-विविध एसके साहू, सहायक पर्यवेक्षक निधि - 01 एके कुलश्रेष्ठ, जिला कोषालय अधिकारी शहडोल राममिलन सिंह, सहायक कोषालय अधिकारी अमर गुप्ता, अमित श्रीवास्तव, मनोज सिंह व सहायक कोषालय अधिकारी उमरिया सतेन्द्र मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...