- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- डीजीसीए की फटकार के बाद पूरा पैसा...
डीजीसीए की फटकार के बाद पूरा पैसा लौटाने लगी एयरलाइंस कंपनियां
डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागर विमानन निदेशालय (डीजीसीए) के निर्देश के बाद देशभर की सभी विमान कंपनी लाइन पर आ गई है। विमान कंपनियां अब मार्च में टिकट बुकिंग करने वाले लोगों का पूरा पैसा लौटा रही हैं। विमान कंपनियों ने बिना डीजीसीए की अनुमति के 14 अप्रैल के बाद की टिकट बुकिंग करना आरंभ कर दिया था, लेकिन लॉकडाउन बढ़ने से सभी टिकट कैंसिल हो गए। जानकारी के अनुसार 14 अप्रैल तक लॉकडाउन तय किया गया था, इसके पहले ही विमान कंपनियों ने टिकट बुकिंग आरंभ कर दिए थे। विशेष बात यह है कि इसमें विमान कंपनियों को आगे एडजस्ट करने का नियम जोड़ दिया था। इस नियम में विमान रद्द होने पर अगले 6 माह तक यात्रा कर सकत है, जिसमें वह चाहे तो अपना यात्री और आने-जाने का स्थान भी बदल सकते हैं। इसमें यदि टिकट का किराया कम या ज्यादा होता हैं तो वह एडजस्ट किया जाएगा, यदि ज्यादा होगा तो यात्री को देना होगा। जबकि कम होगा तो अगली टिकट के समय जोड़ लिया जाएगा।
डीजीसीए ने कहा पूरा पैसा वापस करो
लगातार यात्रियों के विरोध के बाद डीजीसीए ने आदेश दिया कि विमान कंपनियां यात्रियों का पूरा पैसा वापस करें। डीजीसीए की फटकार के बाद एक के बाद एक यात्री ट्विटर पर पोस्ट करके पूरा पैसा मांगने लगे। जिस पर विमान कंपनियों को टिकट का पूरा पैसा लौटाना पड़ रहा है, क्योंकि उन्होंने बिना डीजीसीए की अनुमति के टिकट की बुकिंग आरंभ की थी।
इनको मिलेगा पैसा
14 मार्च को लॉकडाउन खुलने की संभावना जताई जा रही थी। ऐसे में 14 मार्च के बाद की टिकट जिसने उसके पहले बुक की थी उसे टिकट का पूरा किराया वापस किया जाएगा। यह सिर्फ उनको ही वापस किया जाएगा, जिन्होंने लॉकडाउन के बाद जाने के लिए उसके पहले मार्च में टिकट बुक किया था।
Created On :   26 April 2020 5:59 PM IST