- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- छुट्टी के दिन खुला रजिस्ट्री...
छुट्टी के दिन खुला रजिस्ट्री कार्यालय, हुईं 93 रजिस्ट्रियाँ - दो दिन में 1 करोड़ 69 लाख से ज्यादा का आया राजस्व
डिजिटल डेस्क जबलपुर । राजस्व बढ़ाने छुट्टी के दिन भी रजिस्ट्री कार्यालय खुला रहा। रविवार को जिले के दोनों पंजीयन दफ्तरों में भीड़ रही और 93 से ज्यादा रजिस्ट्रियाँ हुईं। आने वाले समय में भी छुट्टी के दिन इसी तरह कार्यालय खुले रहेंगे और दस्तावेजों के पंजीयन किए जाएँगे, ताकि टारगेट को पूरा किया जा सके। दो दिन में विभाग के पास 1 करोड़ 69 लाख रुपए से ज्यादा का राजस्व आया है। पंजीयन विभाग को इस बार 384 करोड़ रुपए वसूलने का टारगेट दिया गया है, अभी तक विभाग के पास 275 करोड़ ही आए हैं। अभी भी वह लक्ष्य से 100 करोड़ पीछे है। टारगेट पूरा करने के साथ ही नई कलेक्टर गाइडलाइन लागू होने से पहले जनता को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिया जा सके, इसके लिए अवकाश के दिनों में भी रजिस्ट्री दफ्तर खोलने के आदेश दिए गए हैं। शनिवार अवकाश के दिन पंजीयन कार्यालय खुलने से कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में 59 रजिस्ट्रियाँ हुई थीं और यहाँ 42 लाख का राजस्व आया था। इसी तरह अंधुआ स्थित पंजीयन कार्यालय में 54 रजिस्ट्रियाँ हुई थीं और लगभग 54 लाख रुपए का राजस्व आया था। इसी तरह रविवार को कलेक्ट्रेट में 45 रजिस्ट्रियाँ हुईं और 39 लाख का राजस्व आया, जबकि अंधुआ स्थित दो नंबर कार्यालय में 48 रजिस्ट्रियाँ हुईं और 35 लाख रुपए का राजस्व आया।
कोरोना गाइडलाइन का करा रहे पालन
कोरोना वायरस का संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है, इसलिए कोरोना गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है। कुछ लोग बिना मास्क के रजिस्ट्री कार्यालय पहुँच गए थे उन्हें समझाइश दी गई है। लोगों को यह भी बताया गया कि बेवजह भीड़ न लगाएँ, टोकन दिया जाता है उसी के अनुसार पंजीयन कराने पहुँचें।
आम दिनों की तरह हो रहीं रजिस्ट्रियाँ
छुट्टी के दिन भी रजिस्ट्री कार्यालय खुले रहेंगे। पिछले दो दिन में भी आम दिनों की तरह ही दस्तावेजों के पंजीयन हुए हैं। आने वाले अवकाश के दिन भी कार्यालय खुले रहेंगे।
रजनेश सोलंकी, जिला पंजीयक
Created On :   15 March 2021 2:53 PM IST