- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Regular water should be transported from tankers- Chief Minister
दैनिक भास्कर हिंदी: सीएम ने कहा- टैंकरों से नांदेड़ के गांव-गांव पहुंचाओ भरपूर पानी, नागपुर में नदी-तालाब और नालों की सफाई का निर्देश

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नांदेड़ में टैंकरों के जरिए नियमित और भरपूर पानी पहुंचाने का निर्देश दिया हैं। उन्होंने जिला प्रशासन को नागरिकों से अधिकाधिक चर्चा करके सूखे से निपटे के लिए परिणामकारक उपाय करने को कहा है। मंगलवार को मुख्यमंत्री ने सरकारी आवास वर्षा पर वर्धा, वाशिम,नांदेड़ और हिंगोली जिले की सूखे की स्थिति के बारे में समीक्षा की। बैठक में मुख्यमंत्री ने ऑडियो ब्रिज के माध्यम से जिला प्रशासन और गांवों के सरपंचों से संवाद साधा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सूखा राहत के लिए प्रशासन सतर्क रहकर कार्यवाही करें। जिन जगहों पर टैंकर शुरू है, वहां पर मांग के अनुसार नियमित और आवश्यकता अनुसार पानी उपलब्ध कराया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सूखा राहत के काम में नागरिकों की तरफ से कोई शिकायत न मिलने पाए। नांदेड़ के मुखेड, देगलूर व उमरी तहसील के 306 गांवों में सूखा घोषित किया गया है। मुख्यमंत्री ने हिंगोली में पुरानी जलापूर्ति योजनाओं के मरम्मत के लिए विशेष प्रयास करने का निर्देश जिला प्रशासन को दिया। उन्होंने कहा कि सूखा राहत के काम में प्रशासन को संवेदनशीलता से तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। हिंगोली के सेनगांव, कलमनुरी और हिंगोली तहसील में सूखा घोषित किया गया है। तीनों तहसीलों के 433 गांवों में सूखा पड़ा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्धा में जलसंकट पर मात करने के लिए आवश्यकता अनुसार टैंकर की व्यवस्था, विशेष मरम्मत के लिए पुरानी जलापूर्ति योजनाओं की मरम्मत की जाए या फिर नए पाइप लाइन उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि वर्धा में जरूरत पड़ने पर चारा छावनी और मनरेगा योजना के कामों को शुरू किया जाए। वर्धा केआष्टी और करंजा तहसील में सूखा घोषित किया गया है। दोनों तहसीलों के 258 गांव सूखा प्रभावित हैं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने वाशिम में गांव वालों के मांग के अनुसार पानी के टैंकर और नरेगा योजना के तहत काम का नियोजन करने के निर्देश दिए हैं। जिले के रिसोड तहसील में सूखा घोषित किया गया है। तहसील के 100 गांवों सूखे के चपेट में है।
नागपुर में नदी, तालाब और नालों से गाद निकालने मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में नदी, तालाब और नालों के गाद निकालने का निर्देश दिए हैं। जिले की नरखेड तहसील के संरपच की शिकायत के बाद मुख्यमंत्री ने जिला परिषद के प्रशासन और संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही करने का निर्देश दिया। मंगलवार को मुख्यमंत्री ने सरकारी आवास वर्षा पर ऑडियो ब्रीज के जरिए नागपुर के जिला प्रशासन और संरपचों से संवाद किया। मुख्यमंत्री ने गांवों में गाद मुक्त बांध, गाद मुक्त शिवार योजना के तहत जलस्रोत स्थल पर गाद निकालने और गहरा करने के बारे में आदेश दिया। मुख्यमंत्री ने नागपुर के सूखा प्रभावित काटोल, कलमेश्वर, नरखेड तहसील के संरपचों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि कई गांवों में नदी और तालाबों के द्वारा जलापूर्ति होती है लेकिन गाद के कारण जलस्रोत में पानी का संचय नहीं हो पाता है। इसलिए नदी, नाले और तालाबों का गाद निकाला जाए। इस दौरान काटोल तहसील के मंगला कांबले, नितीन गजभिये की तरफ से पुरानी जलापूर्ति योजना की पाइप लाइन की मरम्मत करने की मांग की गई। जिस पर मुख्यमंत्री ने प्रशासन को गांव में योजना का निरीक्षण करके विशेष मरम्मत योजना में शामिल कर सकने के बारे में रिपोर्ट देने को कहा। नागपुर के काटोल, कलमेश्वर और नरखेड तहसील के 452 गांवों में सूखा घोषित किया गया है। इन गांवों के 79 हजार 551 किसानों को 53.98 करोड़ रुपए का सूखा अनुदान दिया गया है। जिले के 46 हजार 695 किसानों ने फसल बीमा योजना के तहत पंजीयन कराया था। इसमें से 5 हजार 356 पात्र किसानों के खाते में 7.22 करोड़ रुपए जमा कराए गए हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत जिले के 80 हजार 551 लाख किसानों ने पंजीयन कराया था। इसमें से 24 हजार किसानों को 4.80 करोड़ रुपए दिए गए हैं जबकि बाकी किसानों को लाभ देने की कार्यवाही शुरू है। नागपुर में नरेगा योजना के मंजूर 1 हजार 512 काम मंजूर है। नरेगा में 6 हजार 34 मजदूर काम कर रहे हैं जबकि 13 हजार 545 कामा सेल्फ पर हैं।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: नरेगा के तहत तीन दिनों में काम की मंजूरी का आदेश, गांवों के लिए दो दिनों में टैंकर करें शुरू - CM
दैनिक भास्कर हिंदी: सीएम ने कहा- 2018 की जनसंख्या के आधार पर गांवों में शुरू किए जाएं पानी के टैंकर
दैनिक भास्कर हिंदी: पानी की किल्लत से प्रभावित गांवों में टैंकरों से पहुंचेगा साफ पानी, सूखे जैसी स्थिति
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र के 3699 गावों में टैंकर से हो रही जलापूर्ति - गहरा रहा सूखे का संकट
दैनिक भास्कर हिंदी: गर्मी के साथ ही अब गहराने लगा है जलसंकट, तेजी से बढ़ रही टैंकरों की संख्या