- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- शादी में शामिल होने आए और लॉकडाउन...
शादी में शामिल होने आए और लॉकडाउन में फंसकर रह गए रिश्तेदार, एक मकान में रह रहे 52 लोग, 30 मेहमान

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/परासिया। नगर के वार्ड 18 निवासी कुरैशी परिवार के मकान में 22 दिन से 52 लोग समय बिता रहे हैं। इसमें 30 लोग मेहमान हैं। उड़ीसा से 16, बालाघाट से 12, नागपुर से दो मेहमान कुरैशी परिवार की बेटी की शादी में शामिल होने आए थे। शादी के दिन से लॉक डाउन लागू होने पर मेहमानों को वापस लौटना मुश्किल हो गया। परिवार के लोगों ने पहले रिश्तेदारों और पड़ोसियों की मदद से भोजन व्यवस्था बनाई, लेकिन अब सभी का सामथ्र्य जवाब देने लगा है।
वहाब कुरैशी के परिवार में 23 मार्च को पोती की शादी हुई। लॉक डाउन घोषित होते ही उनके परिवार में सदस्यों की संख्या दोगुनी से ज्यादा हो गई। कुरैशी परिवार के राशन कार्ड में 26 सदस्यों का नाम शामिल हैं। लॉक डाउन के बाद 8 दिन तक परिवार ने किसी तरह सभी मेहमान और परिजनों के लिए भोजन का इंतजाम कर लिया लेकिन जब हालात बिगडऩे लगे तो प्रशासन से सहायता मांगी। मेहमानों के घर लौटने की अनुमति भी मांगी। बदकिस्मती ऐसी कि न ही भोजन का इंतजाम हुआ न मेहमानों को घर लौटने की अनुमति मिली।
एक सप्ताह पहले हुई स्वास्थ्य जांच-
कुरैशी परिवार के पड़ोसी शरीफ जागीरदार ने एक सप्ताह पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम को बाहरी लोगों के रुकने की सूचना दी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर आकर सभी सदस्यों की स्वास्थ्य जांच और रक्त नमूना संकलित किया। फिलहाल परिवार के सभी सदस्यों सहित सभी मेहमान पूर्णत: स्वस्थ हैं।
इनका कहना है-
कुरैशी परिवार के सदस्यों और उनके मेहमानों सहित 52 लोगों के भोजन की व्यवस्था की जा रही है। किसी को परेशानी न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा।
दुर्गेश सिंह ठाकुर, सीएमओ, नपा परासिया
जरूरतमंदों को खाने-पीने और स्वास्थ्य जांच का पूरा इंतजाम किया जाएगा। उन्हें वापस भिजवाने की व्यवस्था भी बनवाने का प्रयास होगा।
नम: शिवाय अरजरिया, एसडीएम, परासिया
Created On :   13 April 2020 11:34 PM IST