- डीजल-पेट्रोल के बाद बढ़े सीएनजी और पीएनजी के दाम, आज से लागू हुई कीमत
- चीनी हैकर्स ने एसआईआई और भारत बायोटेक को बनाया निशाना, कर रहा साइबर हमले
- पटरी पर लौट रही अर्थव्यवस्था, जीएसटी वसूली लगातार पांचवें महीने एक लाख करोड़ के पार
- असम में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 2.9 रही तीव्रता
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैरीटाइम इंडिया समिट का आज 11 बजे करेंगे उद्घाटन
रिश्तेदार ही निकला चोर, 3 लाख का माल किया गायब, नकली चाबी से खोला ताला

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एमआईडीसी-बोरी क्षेत्र में एक मकान से नकदी व सोने के गहने सहित करीब 3 लाख 35 हजार का माल चुराने वाला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी का नाम राकेश सिंह बताया जा रहा है, जो मकान मालिक का दूर का रिश्तेदार है। आरोपी कुछ समय पहले मकान मालिक किशोर संचेती के घर रहता था, इसलिए किशोर ने अपने घर की एक चाबी राकेश को दी थी। उसी चाबी का इस्तेमाल कर उसने किशोर के घर में चोरी की। चोरी के बाद उसने ताला भी लगा दिया। इतना ही नहीं तो घर में चोरी होने का दिखावा करने के लिए सारा सामान भी बिखरा दिया था।
घटनास्थल का जायजा व किशोर और पड़ोसियों से पूछताछ करने पर राकेश सिंह के बारे में पुलिस को पता चला। पुलिस ने पूछताछ के लिए राकेश सिंह को हिरासत में लेने पर उसने अपना गुनाह कबूला और किशोर के घर से चुराया गया 35 हजार रुपए का सोना और नकद 3 लाख रुपए अपने घर चंद्रपुर में पड़ोसी के खेत में गड्ढे के अंदर छिपाकर रखने की जानकारी भी दी। आरोपी राकेश सिंह की निशानदेही पर उक्त चोरी का माल पुलिस ने बरामद कर लिया है। आरोपी फिलहाल पुलिस रिमांड पर है। पुलिस सूत्रों के अनुसार वटेघाट हिंगना निवासी किशोर संचेती के मकान में गत दिनों चोरी हुई थी। उन्होंने एमआईडीसी-बोरी थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में किशोर ने बताया कि ताला लगाकर पत्नी के साथ अपने पिता के घर टाकलघाट गए थे। वापस लौटने पर घर में चोरी की बात पता चली। थाने के पुलिस निरीक्षक विनोद ठाकरे व ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस के दस्ते ने घटनास्थल का निरीक्षण करने पर वारदात को घर का ताला खोलकर अंजाम देने की बात सामने आई। हालांकि घटना के बाद राकेश ने मकान का ताला तोड़ने का प्रयास किया गया, ऐसा दर्शाने की कोशिश भी की थी। आगे की जांच पुलिस कर रही है।
युवती से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार
कुही क्षेत्र में पुलिस भर्ती का प्रशिक्षण लेने जा रही एक युवती से आरोपी युवक ने छेड़छाड़ की और पीछा कर गाली-गलौज करते हुए देख लेने की धमकी दी। पीड़िता की शिकायत पर कुही पुलिस ने आरोपी प्रशांत उमाकांत वासनिक (38), मांढल निवासी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कुही क्षेत्र में रहने वाली 21 वर्षीय युवती गत दिनों पुलिस भर्ती प्रशिक्षण लेने के लिए जा रही थी। वह मांढल बस स्टाप पर कुही जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान आरोपी प्रशांत उमाकांत वासनिक वहां दोपहिया वाहन से आया और पीड़िता से गाली-गलौज कर उसे देख लेने की धमकी दी। आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ भी की। आरोपी की हरकतें देखकर पीड़िता बस स्टॉप से एक टैक्सी में सवार होकर कुही गई। आरोपी प्रशांत भी टैक्सी का पीछा करते हुए कुही तक जा पहुंचा। आखिरकार पीड़िता ने उसकी हरकतों से परेशान होकर कुही थाने में शिकायत की। महिला सहायक पुलिस निरीक्षक मांढवगड़े ने आरोपी प्रशांत के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
कमेंट करें
ये भी पढ़े
Real Estate: खरीदना चाहते हैं अपने सपनों का घर तो रखे इन बातों का ध्यान, भास्कर प्रॉपर्टी करेगा मदद

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। किसी के लिए भी प्रॉपर्टी खरीदना जीवन के महत्वपूर्ण कामों में से एक होता है। आप सारी जमा पूंजी और कर्ज लेकर अपने सपनों के घर को खरीदते हैं। इसलिए यह जरूरी है कि इसमें इतनी ही सावधानी बरती जाय जिससे कि आपकी मेहनत की कमाई को कोई चट ना कर सके। प्रॉपर्टी की कोई भी डील करने से पहले पूरा रिसर्च वर्क होना चाहिए। हर कागजात को सावधानी से चेक करने के बाद ही डील पर आगे बढ़ना चाहिए। हालांकि कई बार हमें मालूम नहीं होता कि सही और सटीक जानकारी कहा से मिलेगी। इसमें bhaskarproperty.com आपकी मदद कर सकता है।
जानिए भास्कर प्रॉपर्टी के बारे में:
भास्कर प्रॉपर्टी ऑनलाइन रियल एस्टेट स्पेस में तेजी से आगे बढ़ने वाली कंपनी हैं, जो आपके सपनों के घर की तलाश को आसान बनाती है। एक बेहतर अनुभव देने और आपको फर्जी लिस्टिंग और अंतहीन साइट विजिट से मुक्त कराने के मकसद से ही इस प्लेटफॉर्म को डेवलप किया गया है। हमारी बेहतरीन टीम की रिसर्च और मेहनत से हमने कई सारे प्रॉपर्टी से जुड़े रिकॉर्ड को इकट्ठा किया है। आपकी सुविधाओं को ध्यान में रखकर बनाए गए इस प्लेटफॉर्म से आपके समय की भी बचत होगी। यहां आपको सभी रेंज की प्रॉपर्टी लिस्टिंग मिलेगी, खास तौर पर जबलपुर की प्रॉपर्टीज से जुड़ी लिस्टिंग्स। ऐसे में अगर आप जबलपुर में प्रॉपर्टी खरीदने का प्लान बना रहे हैं और सही और सटीक जानकारी चाहते हैं तो भास्कर प्रॉपर्टी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
ध्यान रखें की प्रॉपर्टी RERA अप्रूव्ड हो
कोई भी प्रॉपर्टी खरीदने से पहले इस बात का ध्यान रखे कि वो भारतीय रियल एस्टेट इंडस्ट्री के रेगुलेटर RERA से अप्रूव्ड हो। रियल एस्टेट रेगुलेशन एंड डेवेलपमेंट एक्ट, 2016 (RERA) को भारतीय संसद ने पास किया था। RERA का मकसद प्रॉपर्टी खरीदारों के हितों की रक्षा करना और रियल एस्टेट सेक्टर में निवेश को बढ़ावा देना है। राज्य सभा ने RERA को 10 मार्च और लोकसभा ने 15 मार्च, 2016 को किया था। 1 मई, 2016 को यह लागू हो गया। 92 में से 59 सेक्शंस 1 मई, 2016 और बाकी 1 मई, 2017 को अस्तित्व में आए। 6 महीने के भीतर केंद्र व राज्य सरकारों को अपने नियमों को केंद्रीय कानून के तहत नोटिफाई करना था।