कोरोना मृतक को स्पर्श करना चाहते थे परिजन, घाट पर हुई मार-पीट

Relatives wanted to touch body of corona deceased, beaten in cremation area
कोरोना मृतक को स्पर्श करना चाहते थे परिजन, घाट पर हुई मार-पीट
कोरोना मृतक को स्पर्श करना चाहते थे परिजन, घाट पर हुई मार-पीट

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शनिवार को गंगाबाई घाट में अंत्येष्टि के दौरान मारपीट की जानकारी मिली है, वह भी ‘कोरोना योद्धाओं’ के साथ। वर्धमान नगर स्थित निजी अस्पताल में शनिवार को कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई। शाम चार बजे के आस-पास ‘कोरोना योद्धा’ अंत्येष्टि के लिए गंगाबाई घाट पर शव ले गए। सूचना मिलते ही मृतक के 10-15 रिश्तेदार घाट पर पहुंचे। वह लोग शव के पास जाने और उसे छूने की कोशिश कर रहे थे। शव को लेकर गए राजेश भोवते, सुनील मेश्राम, महेंद्र भोयर, रोहन नंदागवली ने उन्हें ऐसा करने से मना किया। इसके बाद रिश्तेदार गाली-गलौज करने लगे। हाथापाई पर भी उतर गए। यह घटना स्वास्थ्य निरीक्षक दिनेश जाधव की मौजूदगी में हुई है। देर रात को मामला लकड़गंज थाने पहुंचा, लेकिन समाचार लिखे जाने तक प्रकरण दर्ज होना बाकी था। कामगार नेता सुनील जाधव ने हमलावरों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है। ऐसा न होने पर उन्होंने तीव्र आंदोलन की चेतावनी दी है। 
 

Created On :   6 Sept 2020 4:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story