कोरोना प्रतिबंधों में मिली छूट, विवाह-धार्मिक और राजनीतिक कार्यक्रमों में 200 लोगों की अनुमति

Relaxation in Corona restrictions, 200 people allowed in marriage-religious and political programs
कोरोना प्रतिबंधों में मिली छूट, विवाह-धार्मिक और राजनीतिक कार्यक्रमों में 200 लोगों की अनुमति
राहत कोरोना प्रतिबंधों में मिली छूट, विवाह-धार्मिक और राजनीतिक कार्यक्रमों में 200 लोगों की अनुमति

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिले में  99 फीसदी लोग पहली व 71 फीसदी लोग कोरोना की दूसरी डोज ले चुके हैं। कोविड पॉजिटिविटी दर भी तीन से कम हुई है।  कोविड की स्थिति नियंत्रण में होने से शहर और जिले में कोरोना प्रतिबंधों में रियायत दी गई है। जिलाधीश व जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अध्यक्ष विमला आर. ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। दूसरी तरफ मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. ने भी इसी तरह की अधिसूचना जारी की है। मनपा क्षेत्र में भी यह सभी छूट मिलेगी।

राष्ट्रीय उद्यान, सरकारी, बाग-बगीचे, पर्यटन स्थल, एम्यूजमेंट पार्क, थीम पार्क, जलतरण, तालाब, जल उद्यान, किले व अन्य मनोरंजन स्थल, ब्यूटी पार्लर, सैलून, हेयर कटिंग सैलून, वेलनेस सेंटर, जिम, रेस्टॉरेंट, होटल, उपहार गृह, सिनेमा गृह, नाट्य गृह 50 फीसदी क्षमता में नियमित खुलेंगे। सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, वैवाहिक कार्यक्रम, समारोह 25 फीसदी क्षमता या 200 लोगों की उपस्थिति में नियमित शुरू रहंेगे। अंतिम संस्कार कार्यक्रम  में लोगों का बंधन नहीं है। क्रीड़ा क्रियाकलाप- प्रेक्षकांे के बगैर, 50 फीसदी क्षमता या 200 की संख्या में नियमित शुरू रह सकेेंगे। साप्ताहिक बाजार भी नियमित रूप से खुलेंगे। कार्यक्रम व समारोह में आने वाले लोगों को कोरोना की दोनों डोज लगवाना जरूरी है। आयोजक व प्रबंधकों को कोविड नियमों का पालन करना होगा।

 

Created On :   20 Feb 2022 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story