- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- राहत की बात - टूटी चैन ;...
राहत की बात - टूटी चैन ; क्वारेंटाइन सभी 22 की रिपोर्ट नेगेटिव

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा । कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद जिलेवासियों के लिए राहत की बात है कि मृतक किसनलाल से फैले संक्रमण की चेन टूट गई है। मृतक किसनलाल के संपर्क में आने से उसके पिता समेत माल्हनवाड़ा निवासी बहन और बहनोई संक्रमित हुए थे। दंपती के संपर्क में आने वाले सभी 22 लोगों की जांच रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। अब संक्रमण का खतरा काफी हद तक कम हो गया है। सीएस डॉ.श्रीमती पी गोगिया ने बताया कि यह राहत की बात है कि मृतक किसनलाल से फैले संक्रमण की चेन इस जांच रिपोर्ट के बाद टूट गई है। सभी 22 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद एहतियात के तौर पर उन्हें 14 दिनों तक क्वारेंटाइन में रखा जाएगा। यदि इस दौरान इनमें कोई लक्षण दिखाई देते है तो दोबारा सेंपल लिए जाएंगे। इसके पूर्व मृतक किसनलाल के संपर्क में आने वाले 30 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है।
पांच संदिग्धों के सेंपल भेजे जबलपुर
जिला अस्पताल में भर्ती चार संदिग्धों समेत एक स्टाफ नर्स का स्वाव सेंपल मंगलवार को लिया गया। पांचों सेंपल जांच के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजे जा रहे है। प्रबंधन द्वारा एहतियात के तौर पर आइसोलेशन वार्ड में सेवाएं देने वाली एक नर्सिंग स्टाफ का सेंपल लिया गया है। वहीं अस्पताल में भर्ती तीन युवकों के अलावा नागपुर से लौटे एक शख्स का सेंपल लिया गया है। इस तरह मंगलवार को पांच लोगों के सेंपल लेकर जबलपुर भेजे गए हैं।
2 लाख लोगों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने दी दवा
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और नियंत्रण के लिए आयुष विभाग द्वारा औषधि का वितरण किया जा रहा है। जिला आयुष अधिकारी ने बताया कि 64 हजार लोगों को आयुर्वेदिक औषधि, 1 लाख 51 हजार 407 को होम्योपैथिक और 2 हजार 612 लोगों को यूनानी प्रतिरोधक औषधि वितरित की गई। इस तरह जिले में 2 लाख 18 हजार 117 लोगों को रोग प्रतिरोधक औषधि वितरित की गई है। दवा वितरण कार्य में 76 दल गठित किए गए है। जिनमें 51 चिकित्सक, 59 कंपाउंड, 60 आयुर्वेद महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं 64 औषधालय सेवक शामिल है।
Created On :   15 April 2020 3:32 PM IST